ड्रग्स मामले में पहली बार सामने आए शाहरुख और आर्यन खान के बयान
आर्यन खान क्रूज ड्रग मामले में स्टारकिड की गिरफ्तारी से लेकर क्लीनचिट मिलने तक, शाहरुख खान ने चुप्पी रखी। मीडिया में भारी बवाल होने के बाद भी शाहरुख की तरफ से कोई बयान नहीं आया। अब एक मीडिया कवरेज में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल संजय सिंह ने शाहरुख और आर्यन के साथ हुई बातों का खुलासा किया है। आर्यन मामले में जांच ले लिए गठिन SIT का नेतृत्व संजय ही कर रहे थे।
क्या था मामला?
NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से 3 अक्टूबर, 2021 को आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया था। आर्यन को 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। कोर्ट ने आर्यन के साजिश रचने का सबूत नहीं होने के आधार पर उन्हें जमानत दी थी। बीती 28 मई को आर्यन को NCB ने क्लीन चिट दे दी थी। SIT को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे।
आर्यन ने की थी ये शिकायत
इंडिया टुडे से की बातचीत में संजय ने बताया कि जांच के समय शाहरुख और आर्यन ने उनसे क्या बातें की थीं। आर्यन ने संजय से कहा था कि उनकी छवि ऐसी बना दी गई है जैसे वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर हों। उनका कहना था कि उनके पास से कोई ड्रग नहीं मिला है, फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया और इतने हफ्ते जेल में रखा गया। आर्यन ने पूछा कि क्या वह ऐसे सुलूक के हकदार हैं।
बेटे के लिए भावुक थे शाहरुख
इस दौरान शाहरुख अपने बेटे के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित थे। उनका कहना था कि आर्यन ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। कई बार वह खुद आर्यन के कमरे में जाकर उनके साथ रहते हैं। शाहरुख ने नम आंखों के साथ कहा था कि उन्हें इस तरह प्रस्तुत किया गया जैसे वे कोई खूंखार अपराधी या राक्षस हैं जो समाज को खराब करने निकले हैं। उनके लिए एक-एक दिन काम पर निकलना मुश्किल हो गया था।
अब वेब सीरीज बना रहे हैं आर्यन
NCB से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। खबर है कि आर्यन एक वेब सीरीज बना रहे हैं। आर्यन इस वेब सीरीज के निर्देशक तो हैं ही, उन्होंने खुद इसे लिखा भी है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस वेब सीरीज के लिए आर्यन काफी समय से मेहनत कर रहे थे। इसका प्री-प्रोडक्शन इस साल मार्च में शुरु हो चुका है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद सिलेब्रिटी वकील सतीश मानशिंदे ने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले में भी SIT के गठन की मांग की थी। रिया के पास से भी कोई ड्रग बरामद नहीं हुआ था। रिया का केस भी सतीश संभाल रहे हैं।