
सनी देओल और शाहरुख खान ने भुलाए मतभेद, जानिए क्यों हुई थी अनबन
क्या है खबर?
बॉलावुड में लोकप्रिय सितारों की अनबन अक्सर चर्चा में रहती है। सितारे ही नहीं, उनके प्रशंसक भी दो गुटों में बंट जाते हैं।
कई बार मनमुटाव इतना कड़वा होता है कि उनका झगड़ा कई साल तक बना रहता है। ऐसे ही कुछ हुआ था सनी देओल और शाहरुख खान के बीच। हाल ही में सनी ने पुष्टि की कि अब उनके बीच सबकुछ ठीक है।
आपको बताते हैं, क्यों हुआ था सनी और शाहरुख का झगड़ा।
झगड़ा
फिल्म 'डर' के दौरान हुआ था विवाद
सनी और शाहरुख के बीच तल्खियां 1993 की लोकप्रिय फिल्म 'डर' से शुरु हुई थीं।
फिल्म में सनी ने हीरो और शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था। शाहरुख उन दिनों नए कलाकार थे, जबकि सनी खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर चुके थे।
'डर' ने शाहरुख को रातों-रात स्टार बना दिया था। फिल्म में शाहरुख को ज्यादा तवज्जो दिए जाने से सनी फिल्म निर्माता यश चोपड़ा से बेहद नाराज थे।
वजह
इस वजह से नाराज हुए थे सनी
फिल्म में शाहरुख के किरदार को उनसे ज्यादा तवज्जो दिए जाने से सनी इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने यश चोपड़ा के साथ फिर कभी काम न करने का प्रण लिया था।
चर्चा थी कि सनी और शाहरुख ने 16 साल तक बात नहीं की।
एक पुराने इंटरव्यू में सनी ने बताया था कि उन्हें इस बात से दिक्कत थी कि उन्हें बताया नहीं गया कि फिल्म में विलेन का महिमामंडन किया जाएगा। चोपड़ा ने उनके साथ धोखा किया था।
बयान
सनी ने लगाया था यह आरोप
सनी ने कहा था, "मैं भरोसे के साथ काम करने पर विश्वास करता हूं। दुर्भाग्य से बहुत से सितारे और कलाकर ऐसे हैं, जो इस तरह काम नहीं करते। शायद वे इस तरह ही लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। मैं कभी यश चोपड़ा के साथ काम नहीं करूंगा। वह अपनी जुबान पर कायम नहीं रहते हैं। मेरे साथ उनकी अच्छी यादें नहीं हैं। उन्होंने मेरे विश्वास को तोड़ा है।"
दोस्ती
'गदर 2' देखकर खुश हुए शाहरुख
अब टाइम्स नाऊ को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने शाहरुख के साथ मतभेद भुलाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ सारे घाव भर जाते हैं।
उन्होंने बताया कि शाहरुख ने उनकी फिल्म 'गदर 2' देखी है और इससे पहले उन्हें फोन भी किया था। शाहरुख यह फिल्म देख कर काफी खुश हुए और सनी से कहा कि वह सच में इसके योग्य हैं।
शाहरुख की पत्नी गौरी ने भी सनी से बात की थी।