
क्या 'बार्बी' के प्रोजेक्ट से दुनिया में हुई थी गुलाबी रंग की किल्लत? सामने आई सच्चाई
क्या है खबर?
इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'बार्बी' चर्चा में है। यह फिल्म बार्बी की दिलचस्प दुनिया को दिखाती है।
फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को आकर्षित किया है। ट्रेलर में कलाकारों के कपड़ों से लेकर फिल्म के सेट की हर चीज गुलाबी नजर आ रही है।
कुछ दिन पहले फिल्म के सेट डिजाइनर का बयान आया था कि फिल्म के प्रोडक्शन में गुलाबी पेंट का इतना इस्तेमाल हुआ कि इस रंग की कमी पड़ गई। क्या वाकई ऐसा हुआ था?
गुलाबी रंग
फिल्म में हर चीज गुलाबी दिखाना चाहती थीं निर्देशक
एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म की निर्देशक ग्रेटा गेरविग और प्रोडक्शन डिजाइनर सारा ग्रीनवुड ने फिल्म के प्रोडक्शन पर बात की थी। गेरविग ने कहा था कि फिल्म में वह बहुत सारा गुलाबी रंग चाहती थीं।
प्रोडक्शन टीम का मकसद था कि स्क्रीन पर दिखने वाली लगभग हर चीज गुलाबी हो।
इसके लिए जानीमानी पेंट कंपनी रोस्को से गुलाबी पेंट लिया गया। फिल्म के सेट पर गुलाबी रंग का इतना इस्तेमाल हुआ कि उनके पास यह रंग खत्म हो गया।
जानकारी
"दुनिया से खत्म हो गया था गुलाबी रंग"
प्रोडक्शन डिजाइनर ग्रीनवुड ने अपने बयान में कहा, "दुनिया से गुलाबी रंग खत्म हो गए।" देखते-देखते यह खबर दुनियाभर के मीडिया में छा गई। अब पेंट कंपनी रोस्को की तरफ से इस बारे में बयान आया है।
कंपनी का बयान
कंपनी की तरफ से आया बयान
रॉस्को के ग्लोबल मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट, लॉरेन प्राउड ने लॉस एंजेलिस टाइम्स से बातचीत में स्थिति साफ की।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की वजह से बड़ा प्रभाव पड़ा था और उनका गुलाबी रंग का स्टॉक खत्म हो गया था। इससे दुनियाभर में गुलाबी रंग की कमी हो गई थी।
हालांकि, यह बात सुनने में जैसी लगती है, वैसा नहीं है। सिर्फ 'बार्बी' की वजह से गुलाबी रंग की कमी नहीं हुई थी।
फिल्म
इन वजहों से हुई थी गुलाबी रंग की किल्लत
लॉरेन ने बताया कि भले ही इस प्रोजेक्ट का प्रभाव इस रंग की सप्लाई पर पड़ा, लेकिन यह एकमात्र वजह नहीं है। 2022 में कंपनी ने इस रंग को बनाना पहले ही कम कर दिया था।
कोरोना वायरस महामारी की वजह से सप्लाई पहले से ही प्रभावित थी। इसके अलावा 2021 में टेक्सास में पड़े भीषण ठंड का असर भी कंपनी पर पड़ा था। इससे पेंट के निर्माण की सामग्री खराब हो गई थी।
फिल्म
21 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
वार्नर ब्रोस की 'बार्बी' का ट्रेलर मई में आया था। फिल्म में बार्बी की काल्पनिक, आकर्षक और फैंटेसी से भरी दुनिया देखने को मिलेगी।
फिल्म में मार्गरेट रोबी और रेयान गोसलिंग मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म में बार्बी के पास कई जादुई शक्तियां हैं, लेकिन उसकी दुनिया तब पलट जाती है जब उसकी शक्तियां एक-एक करके खोने लगती हैं। उसे पता चलता है उसकी एक कीमती चीज धरती पर आ गिरी है।
फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।