अलविदा 2023: दमदार कहानियों के साथ इस साल OTT पर इन वेब सीरीज की रही धूम
इस साल मनोरंजन की दुनिया में OTT पर वेब सीरीज का जबरदस्त बोलबाला रहा। एक से बढ़कर एक कहानियां दर्शकों के बीच आईं, जिन्होंने पर्दे पर खूब धमाल मचाया। अब अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम की है। हम आपको 2023 की उन चर्चित सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जो IMDb के मुताबिक सबसे लोकप्रिय रहीं। इसमें ज्यादातर क्राइम थ्रिलर सीरीज शामिल हैं।
'फर्जी'
शुरुआत करते हैं शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' से, जिसे इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। इसके जरिए शाहिद ने OTT पर अपनी शुरुआत की। इसकी कहानी एक ऐसे कलाकार की है, जो पैसे कमाने के लिए नकली नोट छापने का काम शुरू करता है। वह इस काम में इतनी महारत हासिल कर लेता है कि असल और नकल का फर्क करना मुश्किल हो जाता है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'गन्स एंड गुलाब्स'
यह एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है। राज और डीके ने इस सीरीज काे बनाया है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव के साथ गुलशन देवैया हैं। इसमें ड्रग्स के कारोबार की कहानी के साथ बदला, प्यार और वर्दी के तार जुड़े हुए हैं। 'गन्स एंड गुलाब्स' में ऐसी कई चीजे हैं, जो इसे बेहतरीन और आश्चर्य से भर देती हैं। आप नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
'द नाइट मैनेजर'
इस सीरीज में जासूसी, प्रेम और विश्वासघात की कहानी दिखाई गई है। संदीप मोदी और प्रियंका घोष के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, तिलोत्तमा शोम, शोभिता धुलिपाला, शाश्वत चटर्जी और रवि बहल लीड रोल में हैं। इसमें निर्देशन से लेकर लेखन तक हर विभाग ने अपना का बखूबी किया है। यह सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, रहस्य और रोमांच और गहराने लगता है। इसे आप नेटफ्लिक्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'कोहरा'
मूल रूप से पंजाबी भाषा में बनी यह सीरीज सस्पेंस से भरपूर है और अंत तक अपने किरदारों के जरिए जकड़कर रखती है। यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक लापता NRI दूल्हे की तलाश और फिर हत्या की जांच पर बुनी गई है। रणदीप झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्की और मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ये भी हैं कतार में शामिल
इस साल की सबसे लोकप्रिय 10 वेब सीरीज में जियो सिनेमा की 'असुर 2' भी शामिल है। इसके अलावा राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की सीरीज 'राणा नायडू' भी आपके होश उड़ा देगी। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। सोनाक्षी सिन्हा के करियर की पहली वेब सीरीज 'दहाड़' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। इसके अलावा डिपंल कपाड़िया की 'सास बहू और फ्लेमिंगो', करिश्मा तन्ना की 'स्कूप' और अपारशक्ति खुराना की 'जुबली' भी इस फेहरिस्त में शुमार है।