सुकेश ने जैकलीन को दिए थे ये मंहगे गिफ्ट, अभिनेत्री के भाई-बहनों पर भी बहाए पैसे
क्या है खबर?
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का नाम जुड़ चुका है। आरोप है कि सुकेश जबरन वसूली के पैसों से इन अभिनेत्रियों को मंहगे तोहफे देता था।
बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की जिसमें जैकलीन फर्नांडिस को आरोपी बनाया गया।
सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे गिफ्ट दिए थे जो अब जैकलीन के लिए मुसीबत बन गए हैं।
सुकेश ने जैकलीन को क्या-क्या दिया था, यह भी सामने आया है।
गिफ्ट
जैकलीन को सुकेश ने क्या-क्या दिया?
रिपोर्ट्स के अनुसार जैकलीन और सुकेश से एकसाथ पूछताछ हुई। पूछताछ में सुकेश द्वारा जैकलीन पर खर्च किए गए पैसों का ब्यौरा सामने आया।
सुकेश ने जैकलीन को करीब 52 लाख का एक काला घोड़ा और नौ-नौ लाख रुपये की तीन परशियन बिल्लियां गिफ्ट की थीं।
जैकलीन ने सुकेश से गुची और शनैल के कई डिजाइनर बैग, जिम वेअर, सेंट लॉरेंट के जूते, रॉलेक्स की घड़ी और डायमंड जूलरी भी ली।
गिफ्ट्स में महंगी क्रॉकरी और पर्फ्यूम भी शामिल हैं।
भाई-बहन
भाई-बहनों पर भी पैसे खर्च करने का आरोप
जैकलीन को महंगे गिफ्ट देने के अलावा उसने जैकलीन के भाई-बहनों पर भी खूब पैसे खर्च किए थे।
पूछताछ में जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे उनके भाई के लिए करीब 11 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी।
पहले सुकेश ने अपने बयान में कहा था कि उसने जैकलीन की बहन को एक BMW कार भी गिफ्ट की थी। हालांकि, इस बार सुकेश और जैकलीन दोनों ने इससे इनकार किया है।
वकील का बयान
ED से नहीं मिली कोई आधिकारिक सूचना- वकील
ED द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ई टाइम्स की खबर के अनुसार प्रशांत ने कहा है कि ED की ओर से उन्हें या जैकलीन को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। न ही उन्हें शिकायत की कोई कॉपी मिली है। इस कॉपी के लिए वह पटियाला कोर्ट में अर्जी देंगे।
दिल्ली की एक अदालत में भी जैकलीन ने विदेश यात्रा की अनुमति के लिए एक आवेदन दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जैकलीन काफी समय से ED के रडार पर थीं। इस साल अप्रैल में निदेशालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब सात करोड़ की उनकी संपत्ति जब्त की थी। इसके साथ ही उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था।
अन्य अभिनेत्रियां
ये अभिनेत्रियां भी फंस गई सुकेश की जाल में
इससे पहले सुकेश द्वारा सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और नोरा फतेही को भी महंगे गिफ्ट भेजने की बात सामने आई थी।
सारा ने ED को लिखे एक पत्र में बताया था कि सुकेश ने उन्हें एक चॉकलेट बॉक्स के साथ फ्रैंक मलर की एक घड़ी भेजी थी।
वहीं सुकेश की पत्नी ने जाह्नवी को 18 लाख रुपये दिए थे।
नोरा के भी सुकेश से महंगी गाड़ी लेने की बात सामने आई थी।
ठगी
जबरन पैसे वसूलने का रैकेट चलाता था सुकेश
सुकेश चंद्रशेखर जबरन वसूली करने का एक रैकेट चलाता था। उसपर रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की पत्नी अदिति से करीब 215 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप है। उसी आरोप में वह तिहाड़ जेल में बंद है।
वह नामी-गिरामी हस्तियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे पैसे वसूलता था। उसके खिलाफ देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
सुकेश को जब बेंगलुरु पुलिस ने पहली बार पकड़ा था, तब वह 17 साल का था।