अमिताभ की मिमिक्री से 'गजोधर भइया' तक, राजू श्रीवास्तव ने यूं बनाया अपना मुकाम
एक महीने से ज्यादा वक्त तक जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को आखिरकार दुनिया से विदा ले लिया। उनके परिवार ने राजू के निधन की पुष्टि की, जिसके बाद उनके प्रशंसक बेहद उदास हो गए। एक पीढ़ी का राजू ने ही स्टैंड-अप कॉमेडी से परिचय कराया था। अपनी कॉमेडी के जरिए वह प्रशंसकों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे। आइए, नजर डालते हैं राजू ने कैसे चढ़ीं लोकप्रियता की सीढ़ियां।
बचपन से ही था मिमिक्री का शौक
राजू मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। उनका परिवार यहीं रहता है। राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। उन्हें लोग प्यार से 'बलई काका' कहते थे। राजू पर भी अपने पिता के व्यक्तित्व का प्रभाव रहा। उन्हें बचपन से ही लोगों की मिमिक्री करके हंसाने का शौक था। बचपन से ही वह अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे। छोटी उमर में ही उन्होंने सोच लिया था कि उन्हें कॉमेडियन बनना है।
ऐसे शुरु हुआ फिल्मी सफर
राजू, अमिताभ के बड़े प्रशंसक थे। फिल्मों में किस्मत आजमाने वह मुंबई पहुंचे को अमिताभ की मिमिक्री करते हुए ही उन्होंने निर्माताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। फिल्मों की बात करें तो 'बाजीगर', 'मैंने प्यार किया' और 'कातिल' जैसी फिल्मों में उन्होंने छोटे किरदार निभाए थे। इसके बाद गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया' से उन्होंने पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी। वह टीवी सीरियल 'शक्तिमान' और 'अदालत' में भी नजर आ चुके हैं।
'गजोधर भइया' बनकर घर-घर मशहूर हुए राजू
कॉमेडी टीवी रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने राजू को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस शो में वह एक प्रतिभागी के रूप में पहुंचे थे। उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो में वह गजोधर नाम के एक काल्पनिक किरदार के जरिए दर्शकों को खूब हंसाते थे। इस किरदार ने राजू को इतनी लोकप्रियता दिलाई की लोग उन्हें 'गजोधर भइया' बुलाने लगे। इस शो के बाद राजू की शोहरत लगातार बढ़ती गई।
इन रिएलिटी शो में भी लिया था हिस्सा
राजू ने इसके बाद कुछ अन्य रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया। 2009 में उन्होंने 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में हिस्सा लिया था। यहां उन्हें अपने आइकॉन अमिताभ से मिलने का मौका मिला। बता दें कि इस सीजन को अमिताभ ने ही होस्ट किया था। बिग बॉस के घर में राजू ने 63 दिन बिताए थे। 2013 में राजू ने अपनी पत्नी शिखा के साथ 'नच बलिए 6' में भी हिस्सा लिया था।
समाजवादी पार्टी का टिकट लौटाकर भाजपा में हुए थे शामिल
कॉमेडी और अभिनय के साथ राजनीति में भी राजू ने अपनी किस्मत आजमाई थी। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान राजू को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था। राजू ने पार्टी पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए टिकट लौटा दिया था। कुछ दिन बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नामांकित किए जाने के बाद राजू ने अपने शो के जरिए स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार किया था।
हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती थे राजू
राजू का जन्म 1963 में हुआ था। उनका असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था। बीते 10 अगस्त को राजू को एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक आया था। इसके बाद से ही वह AIIMS में भर्ती थे। 21 सितंबर को परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की।