अरशद वारसी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार, जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे
क्या है खबर?
'मुन्ना भाई MBBS', 'इश्किया', 'जॉली LLB' और 'असुर' जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी कमाल की अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरशद वारसी की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले अरशद आज यानी 19 अप्रैल को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'वेलकम टू द जंगल'
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की फिल्म 'वेलकम' सुपरहिट साबित हुई थी। इसकी सफलता के बाद 'वेलकम 2' बनाई गई, जिसमें नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ जॉन अब्राहम थे। अब 'वेलकम 3' आने वाली है, जिसे वेलकम टू द जंगल नाम दिया गया है।
फिल्म में अक्षय, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता और अरशद वारसी शामिल हैं।
यह इस साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
#2
'जेल'
'मुन्ना भाई MBBS' के बाद संजय दत्त और अरशद की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। दोनों 'जेल' नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे। सिद्धांत कुमार सचदेव इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं।
अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। इसमें उनका किरदार भी दिलचस्प है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म से जुड़ी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।
#3
'जॉली LLB 3'
अरशद जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म 'जॉली LLB 3' में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी पिछले दोनों भागों से दिलचस्प होगी। हालांकि, पिछली 2 फिल्मों की तरह, यह भी भारतीय न्यायपालिका की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, वहीं स्क्रिप्ट में मजेदार कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है।
अक्षय और अरशद फिल्म में एक केस को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इसकी कहानी दर्शकों को सीट से उठने नहीं देगी। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
#4
'आंखें 2'
फिल्म 'आंखें' का सीक्वल 'आंखें 2' भी सुर्खियों में है। इसकी कहानी पिछली फिल्म की कहानी से बिल्कुल अलग है और ये पूरी तरह से एक नई फिल्म होगी। हालांकि, इसमें रोमांच पिछली फिल्म जैसा ही होगा।
फिल्म में जहां अरशद की खास भूमिका होगी, वहीं चर्चा है कि अमिताभ बच्चन इसमें नकारात्मक भूमिका में होंगे।
विपुल शाह फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। 'आंखें 2' से अनीस बज्मी से लेकर अभिनय देव तक का नाम जुड़ चुका है।