जन्मदिन विशेष: विक्रांत मैसी की इन आगामी फिल्मों का दर्शकों को है इंतजार
अभिनेता विक्रांत मैसी कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। वह 'छपाक', 'लुटेरा' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं तो वहीं 'मिर्जापुर' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। विक्रांत को पहली बार सीरियल बालिका वधू से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 3 अप्रैल को विक्रांत अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनकी आगामी फिल्मों पर नजर डालते हैं।
हसीन दिलरुबा 2
विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को दर्शकों और क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। फिल्म की रोचक कहानी के कारण दर्शकों को इसके सीक्वल का इंतजार है। 'हसीन दिलरुबा 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसका पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है। फिल्म में विक्रांत और तापसी के साथ सनी कौशल भी दिखाई देंगे। पहली फिल्म की वजह से दर्शकों को सीक्वल से काफी उम्मीदें हैं।
12वीं फेल
विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह एक IPS अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है। 12वीं फेल मनोज कुमार शर्मा कैसे IPS अफसर बन जाते हैं, फिल्म में उनका यह सफर दिखाया जाएगा। इसकी ज्यादातर शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर में की गई है, जहां से मनोज शर्मा ने UPSC की पढ़ाई की थी।
सेक्टर 36
पिछले साल दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने 'सेक्टर 36' का टीजर शेयर किया था। फिल्म में विक्रांत और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। फिल्म का सनसनीखेज टीजर बता रहा था कि यह रोंगटे खड़े करने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म नोएडा के चर्चित निठारी हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं। आदित्य फिल्म 'तलवार' के लेखन के लिए जाने जाते हैं। 'सेक्टर 36' को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है।
मुंबईकर
'मुंबईकर' लंबे समय से अटकी हुई है। फिल्म को 2021 में लाने की योजना थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म टल गई। फिल्म में विक्रांत के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे। 'मुंबईकर' एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिवन कर रहे हैं। यह 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'माननगरम' का रीमेक है। फिल्म में विजय और विक्रांत के अलावा तान्या मानिकतला, संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और सचिन खेड़कर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
ब्लैकआउट
करीब दो साल से इस फिल्म की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विक्रांत और नोरा फतेही फिल्म 'ब्लैकआउट' में नजर आएंगे। चर्चा है कि यह फिल्म सीधा OTT पर आएगी। देवांग भावसार इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। विक्रांत और नोरा की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इस खबर को शेयर करें