
समलैंगिक संबंधों को दिखाती हैं एक से बढ़कर एक ये वेब सीरीज, आपने देखी क्या?
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह का कंटेंट मिलेगा। समलैंगिकता के विषय से भी यह अछूता नहीं है। यह एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर न सिर्फ फिल्में, बल्कि कई सीरीज भी बन चुकी हैं, जो इस बाबत लोगों की समझ को और गहरा करती हैं।
अगर आप फिल्मों से परहेज करते हैं तो OTT पर कई ऐसी सीरीज हैं, जो समलैंगिक संबंधों की पड़ताल करती हैं और जिनमें समलैंगिकता खुलकर परोसी गई।
आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।
#1
'द मैरिड वुमन'
एकता कपूर की इस सीरीज में रिधि डोगरा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इसमें एक विवाहित महिला की जीवन यात्रा को दिखाया गया है, जिसके पास एक जिम्मेदार पति, ससुराल और दो बच्चे हैं, लेकिन मन में खुशी नहीं है।
समाज के मानदंडो को तोड़ वह खुद की खोज के लिए अपने सफर पर निकलती है। इस दौरान उसकी मुलाकात होती है पिप्लिका खान (मोनिका डाेगरा) से और फिर कहानी में टि्वस्ट आता है।
यह सीरीज ZEE5 पर है।
#2
'सिटी ऑफ ड्रीम्स'
नागेश कुकुनूर की इस सीरीज की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्ष्रकों ने भी खूब तारीफ की। यूं तो यह राजनीति पर बनी एक थ्रिलर सीरीज है, लेकिन सीरीज की मुख्य किरदार प्रिया बापट और गीतिका त्यागी के प्रेम संबंधों को भी इसमें तवज्जो दी गई है।
प्रिया ने इसमें एक समलैंगिक महिला का किरदार निभाकर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी। अगर आपने अब तक यह सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
#3
'टि्वस्टेड '
यह वेब सीरीज एक मर्डर मिस्ट्री है, जो शुरू से लेकर अंत तक आपको बांधे रखेगी।
इसमें मशहूर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने समलैंगिक महिला का किरदार निभाया है जो अपनी ही दोस्त के साथ रिलेशनशिप में आ जाती है।
यह एक रोमांचित करने वाली सीरीज है, जिसमें खासतौर से निया के काम की खूब तारीफ हुई है। इसमें ईशा शर्मा का बोल्ड अवतार भी काफी सुर्खियों में रहा था।
यह सीरीज जियो सिनेमा पर है।
#4
'माया 2'
वेब सीरीज 'माया' के दूसरे भाग माया 2 में जमकर बोल्ड सीन परोसे गए थे। इसमें अभिनेत्री प्रियल गोर और लीना जुमानी ने अहम भूमिका निभाई थी। दोनों के बीच समलैंगिक रोमांस परोसा गया था।
इस सीरीज में दिखाया गया कि कैसे समाज के सामने 2 महिलाओं ने अपने रिश्ते को कबूलती हैं। हालांकि, इसके दृश्यों पर बवाल भी खूब हुआ था।
विक्रम भट्ट की यह सीरीज आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
#5
'ह्यूमन'
इस वेब सीरीज में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी और शेफाली शाह का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा। यह पहला मौका था, जब कीर्ति ने पर्दे पर किसी के साथ ऐसा सीन किया। यह शानदार सीरीज शेफाली और कीर्ति के कंधों पर ही टिकी है।
विपुल अमृतलाल शाह इसके निर्देशक हैं। यह एक कमाल की मेडिकल थ्रिलर सीरीज है, जो डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
इसमे कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जिनका दर्शका अंदाजा नहीं लगा पाते।
अन्य सीरीज
पुरुषों के बीच प्रेम संबंधों पर बनी सीरीज
ALT बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' और 'रोमिल एंड जुगल' में 2 लड़कों के समलैंगिक संबंध को दर्शाया गया है।
हॉटस्टार की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में पुरुषों के प्रेम संबंधों को केंद्र में रखा गया है। ALT बालाजी की 'हिज स्टोरी' में 2 लड़कों के बीच प्रेम संबंध दिखाए गए हैं।
ZEE5 पर मौजूद सीरीज 'अरेंज्ड मैरिज' में अली फजल ने तो अमेजन प्राइम वीडियाे की सीरीज 'मॉर्डन लव: मुंबई' में प्रतीक गांधी समलैंगिक बने हैं।