नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तंगहाली के दिनों में बेचा धनिया, उनके ये किस्से नहीं जानते होंगे आप
नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। नवाजुद्दीन एक बेहद मंझे हुए अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'सरफरोश' में एक छोटी सी भूमिका से की थी। आज यानी 19 मई को नवाजुद्दीन अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं।
डिजाइनरों ने नवाजुद्दीन के कपड़े बनाने से कर दिया था इनकार
नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में उन दिनों का किस्सा सुनाया था, जब वह लोकप्रिय नहीं थे। उन्होंने कहा था, "बॉलीवुड के कई डिजाइनर ऐसे थे, जिन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन करने से इनकार कर दिया था। वजह थी कि मैं एक लोकप्रिय अभिनेता नहीं था।" नवाजुद्दीन के मुताबिक, आखिर में जब सबने हाथ खड़े कर लिए तो वह एक लोकल टेलर के पास गए, जिसने उनके लिए एक काला सूट सिला। फिर वो सूट उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहना।
चौकीदार बने नवाजुद्दीन का जब नौकरी से निकाला
संघर्ष के दिनों में नवाजुद्दीन ने मुंबई में चौकीदार की नौकरी की, लेकिन वहां से उन्हें निकाल दिया गया, जबकि कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें यह नौकरी मिली थी। उन्होंने अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर सिक्योरिटी अमाउंट भरी थी। दरअसल, नवाजुद्दीन शारीरिक रूप से काफी कमजोर थे, इसलिए ड्यूटी पर वह अक्सर बैठे ही रहते थे। एक दिन मालिक की नजर उन पर पड़ी तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उन्हें सिक्योरिटी का पैसा भी वापस नहीं मिला।
तंगहाली के दिनों में बेचा धनिया
'द कपिल शर्मा शो' में नवाज ने बताया था कि तंगहाली के दिनों में वह अपने दोस्त के साथ दादर की सब्जी मंडी पहुंचे और 200 रुपये का धनिया खरीदा। फिर '10 की एक गड्डी' चिल्लाते हुए धनिया बेचने लगे। थोड़ी ही देर में धनिया काला पड़ने लगा और मुरझा गया। फिर वो वापस सब्जीवाले के पास पहुंचे। वजह पूछी तो उसने कहा कि आपने पानी डाला था क्या? इसके बाद नुकसान उठाकर दोनों पैदल घर की तरफ निकल गए।
रणवीर को सिखाई एक्टिंग
रणवीर सिंह ने यशराज फिल्म्स की 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म की शूटिंग से पहले नवाजुद्दीन, रणवीर को एक्टिंग की कोचिंग देकर उन्हें तैयार कर रहे थे। उन्होंने कहा था, "बैंड बाजा बारात की शूटिंग से पहले रणवीर को मैं एक्टिंग वगैरह पढ़ाता था, लेकिन वो काम मैंने डेढ़ महीने ही किया। मुझे उसी दौरान काम मिल गया और मैं छोड़-छाड़ के भाग गया। वो कोचिंग फिर किसी और एक्टर ने पूरी की थी।"
निर्माताओं ने किया बेइज्जत
नवाजुद्दीन को शुरुआती दिनों में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। वह ऑडिशन दे-देकर थक गए थे। टीवी निर्माताओं ने एक बार उन्हें खूब बेइज्जत किया था। उन्हें यह कहकर जलील किया गया था कि अगर तुम्हें लिया तो ज्यादा लाइट्स लगानी पड़ेंगी।