इरफान खान ने अपनी जान पर खेलकर बचाई थी दोस्त की जिंदगी, जानिए उनके अनसुने किस्से
अपनी आंखों से किरदारों को जीवंत कर देने वाले इरफान खान आज भले ही हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनके चाहनेवाने उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं। अपनी आंखों में जमाने भर का दर्द समेट कर मौका मिलते ही पर्दे पर अपने अभिनय के जरिए उसे उड़ेल देने वाले इरफान आज ही के दिन यानी 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया से रुख्सत हुए थे। आइए इरफान की पुण्यतिथि पर उनके कुछ अनुसने किस्सों पर नजर डालते हैं।
पहली फिल्म में कटा रोल तो फूट-फूटकर रोए इरफान
इरफान की पहली फिल्म 'सलाम बॉम्बे' थी। फिल्म की निर्देशक मीरा नायर ने इरफान को कॉलेज की एक वर्कशॉप में देखा था। उन्हें फिल्म में गली के एक बच्चे सलीम का किरदार दिया गया था। हालांकि, शूटिंग शुरू होने से 2 दिन पहले मीरा ने उनका रोल काट दिया। इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मीरा ने मुझे रोल कट करने के बारे में बताया तो मैं अपने दोस्तों के कंधों पर सिर रख पूरी रात रोया था।"
पतंग उड़ाने के शौकीन थे इरफान
'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' के निर्देशक अनूप सिंह ने बताया था कि 10 मिनट का ब्रेक मिलते ही इरफान पतंग उड़ाने चले जाते थे। पतंग से अपने रिश्ते पर इरफान बोले थे, "यह एक नाजुक सा कागज है,जो हवा में उड़ता है, जिसके साथ एक पतली सी डोरी है मेरे हाथ में। ऐसी ही जिंदगी भी है। पतंग की तरह नाजुक और उसकी डोर आपके हाथ में है। आप जीवन के साथ जितना सहज रहेंगे, जिंदगी उतनी ऊंचाइयों पर जाएगी।"
बचाई थी दोस्त की जान
इरफान का एक किस्सा उनके एक करीबी दोस्त IPS अफसर हैदर अली जैदी ने सुनाया था। उन्होंने कहा था कि अपने दोस्तों के लिए इरफान अपनी जान पर खेल जाते थे। हैदर ने बताया, "एक बार मैं इरफान के साथ कॉलेज से घर आ रहा था। रास्ते में मुझे बिजली का करंट लग गया। मैं बहुत तड़प रहा था, लेकिन वहां से गुजरे किसी व्यक्ति ने मेरी मदद नहीं की। इरफान ने मुझे करंट से छुड़ाकर मेरी जान बचाई थी।"
मिथुन चक्रवर्ती को देखने के बाद खुद पर हुआ भरोसा
इरफान 10वीं-12वीं के दौरान ही एक्टर बनने का ख्वाब देखने लगे, लेकिन इसके बारे में किसी से बताने की हिम्मत नहीं थी। उन्हें लगता था कि लोग उनका मजाक उड़ाएंगे। अपने एक दोस्त को बताया तो उसने भी उनकी खूब खिल्ली उड़ाई। फिर उनके मन में सवाल था, क्या मुझ जैसा दिखने वाला भी कोई एक्टर बन सकता है? इसी दौरान जब उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों में देखा तो उन्हें हौसला मिला कि वो भी अभिनेता बन सकते हैं।
हिंदू धर्म अपनाने को थे तैयार
इरफान ने बताया था कि सुतापा सिकदर से शादी करने के लिए उन्होंने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला भी कर लिया था। हालांकि, इसकी नौबत नहीं आई। उनके परिवारवाले रिश्ते के लिए राजी हो गए। फिर वे बाबिल खान और अयान खान के माता-पिता बने।