Page Loader
इरफान खान की पत्नी का खुलासा- टीवी से ऊब चुके थे अभिनेता, बनना चाहते थे निर्देशक
इरफान खान धारावाहिकों में काम कर गए थे थक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@irrfan)

इरफान खान की पत्नी का खुलासा- टीवी से ऊब चुके थे अभिनेता, बनना चाहते थे निर्देशक

लेखन मेघा
Mar 02, 2024
04:54 pm

क्या है खबर?

इरफान खान हिंदी सिनेमा के उन सितारों में शुमार रहे, जो पर्दे पर अपने उम्दा प्रदर्शन से समा बांध देते थे। अभिनेता भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अक्सर ही उनकी पत्नी और लेखिका सुतापा सिकदर अभिनेता से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में सुतापा ने बताया कि इरफान टीवी पर अभिनय करते हुए थक गए थे और निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते थे। इसके लिए सुतापा एक धारावाहिक भी लिख रही थीं।

बयान

"1 महीने बाद चैनल ने शो को लेकर बदली थी रणनीति"

ईटाइम्स से बातचीत में सुतापा ने बताया कि लगभग 2 दशक पहले इरफान निर्देशक बनने की चाहत रखते थे, इसलिए उन्होंने 'जानम समझा करो' नाम का धारावाहिक लिखा था। सुतापा कहती हैं, "इस शो में 4 जोड़ों की कहानी थी, जो साथ में माता-पिता बनने वाले हैं। चैनल को भी लगा कि इसकी कहानी एकदम अलग होगी, लेकिन 1 महीने बाद ही चैनल ने अपनी रणनीति बदल दी, क्योंकि उसके एक पारंपरिक कहानी वाले शो को सफलता मिल गई थी।"

निर्णय

सुतापा ने ले लिया था टीवी छोड़ने का फैसला

सुतापा बताती हैं कि उनके साथ ऐसा होना एक लेखक के रूप में उनके पेशेवर जीवन में नया मोड़ लाया और उन्होंने टीवी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि जब आप किरदारों के बजाय रूढ़िवादी कहानी गढ़ते हैं तो ही आपको TRP मिलती है।" उन्होंने बताया कि इरफान भी टीवी से थक चुके थे और खुद निर्देशन करना चाहते थे। ऐसे में वह उनके इस शो का हिस्सा बने, लेकिन ये ठंडे बस्ते में चला गया।

शुरुआत

पहली फिल्म में रोल कटने के बाद टीवी में आए थे इरफान

इरफान ने 1987 में मीरा नायर की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से अभिनय जगत में कदम रखा था, लेकिन उनका रोल फिल्म से कट गया। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन पर 'लाल घास पर नीले घोड़े' नामक टेली प्ले में काम किया। फिर वह 'डर', 'कहकशां', 'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' जैसे धारावाहिकों में दिखे। उन्हें ये काम रास नहीं आ रहा था, ना ही निर्देशन में बात बनी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाना शुरू किया।

जानकारी

2005 में फिल्म में मिला मुख्य किरदार

इरफान 2005 में फिल्म 'रोग' में पहली बार मुख्य भूमिका में दिखे थे। इसके बाद उन्होंने 'हासिल', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'पान सिंह तोमर 'जैसे कई शानदार फिल्में कीं। वह हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे, जिसमें 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'द वॉरियर' शामिल है।

अलविदा

कैंसर से 2020 में हुआ अभिनेता का निधन

इरफान ने 1995 में सुतापा से शादी की थी। दोनों के 2 बेटे बाबिल खान और अयान खान हैं। बाबिल, तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'कला' से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। इसके अलावा इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था। 2020 में 53 की उम्र में अभिनेता का निधन हो गया था। अभिनेता के जाने के बाद उनकी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' और 'अपनों से बेवफाई' रिलीज हुईं।