शाहरुख खान सबसे ज्यादा फीस लेने वाले शीर्ष 10 भारतीय अभिनेताओं में सबसे ऊपर
शाहरुख खान किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। 2023 में वह खूब चर्चा में रहे और रहते भी क्यों न, उन्होंने 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से साल की धमाकेदार शुरुआत जो की थी। इसके बाद आई उनकी फिल्म 'जवान' ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़े। अब शाहरुख फिर चर्चा में हैं। दरअसल, फोर्ब्स के मुताबिक, वह 2024 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता हैं।
शाहरुख खान
फोर्ब्स के अनुसार शाहरुख की कुल संपत्ति 6,300 करोड़ रुपये है। उन्होंने इस साल के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं की सूची जारी की है। इसमें पहला स्थान शाहरुख को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 150 से 250 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। उनकी 'पठान' और 'जवान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, वहीं 'डंकी' भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है।
रजनीकांत और विजय
सुपरस्टार रजनीकांत इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 430 करोड़ रुपये है। रजनीकांत की दीवानगी न सिर्फ साउथ और बॉलीवुड, बल्कि विदेशों में भी खूब है। पिछली बार आई उनकी फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वह एक फिल्म के लिए 150 से 210 करोड़ रुपये लेते हैं। उधर थलापति विजय फीस के रूप में 130 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये तक लेते हैं। उनकी कुल संपत्ति 474 करोड़ रुपये है।
प्रभास और आमिर खान
फोर्ब्स के मुताबिक, प्रभास एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से 200 करोड़ रुपये लेते हैं। वह 241 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। बाहुबली के बाद प्रभास को असल में स्टारडम मिला, जिससे पिछले 8 सालों में उनकीसल कुल संपत्ति में 94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सूची में छठे पायदान पर 1,862 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ आमिर खान हैं, जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से 175 करोड़ रुपये तक लेते हैं।
सलमान खान और कमल हासन
2024 के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय अभिनेताओं में सलमान खान और कमल हासन दोनों ही 7वें स्थान पर हैं। दोनों एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये लेते हैं। सलमान की कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये तो कमल 150 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' सफल रही थी। उधर लगभग 220 फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके कमल फिलहाल 'इंडियन 2' को लेकर चर्चा में हैं।
शीर्ष 10 में और कौन?
8वें स्थान पर अल्लू अर्जुन हैं, जिनकी फीस 100 से 125 करोड़ रुपये तक है। 9वें स्थान पर अक्षय कुमार हैं, जो 60 से 145 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। 10वें पायदान पर अभिनेता अजित कुमार हैं, जिनकी फीस लगभग 105 करोड़ रुपये है।