यूट्यूब पर इन वेब सीरीज का मुफ्त में उठाएं लुत्फ, IMDb पर मिल चुकी शानदार रेटिंग
एक तरफ जहां कुछ लोग फिल्मों के शौकीन होते हैं, वहीं कुछ वेब सीरीज के दीवाने होते हैं। अब अगर आप भी सीरीज के शौकीनों में शुमार हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं उम्दा कहानियों और कलाकारों से सजी कुछ ऐसी शानदार सीरीज, जिन्हें इंटरनेट मूवी डाटाबेस यानी IMDb पर भी बढ़िया रेटिंग मिली है। इससे भी खास बात यह है कि यूट्यूब पर बिना पैसे खर्च किए यानी मुफ्त में आप ये सीरीज देख सकते हैं।
'कोटा फैक्ट्री'
साल 2019 की सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' आज के दौर के उन लड़कों की कहानी है, जो घर से दूर रहकर अपनी नई कहानी लिख रहे हैं। यह भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है। इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। यह सीरीज हर वर्ग के लोगों की पसंद बनी। TVF प्ले पर मौजूद इस सीरीज को IMDB पर 10 में से 9 रेटिंग मिली है।
'एस्पिरेंट्स'
वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' ओल्ड राजिंदर नगर में रहने वाले तीन साथी, अभिलाष, गुरी और एसके की कहानी बताती है। तीनों दोस्त UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं और इस दौरान कई मुश्किलों से गुजरते हैं। तीनों IAS बनने का सपना लेकर चलते हैं, लेकिन तीनों सफल नहीं होते। सफल सिर्फ एक ही होता है। बेहद शानदार तरीके से लिखी गई इस सीरीज की कहानी के इतर इसके किदार भी दिल जीत लेते हैं। इसे IMDb पर 9.2 रेटिंग मिली है।
'एडल्टिंग' और 'मैन्स वर्ल्ड'
'एडल्टिंग' के 3 सीजन आ चुके हैं। इसकी कहानी 2 ऐसी महिलाओं की है, जो मुंबई में भागदौड़ के बीच कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। इसे IMDB पर 7.6 रेटिंग मिली है। उधर 'मैन्स वर्ल्ड' भी यूट्यूब पर मुफ्त में देखी जा सकती है। क्या हो अगर एक महिला किसी मर्द से उसी तरह पेश आए, जैसे वह उसके साथ आता है? इस सीरीज की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। IMDB पर इसे 7.2 रेटिंग मिली है।
'माइनस वन' और 'बैंग बाजा बारात'
आइशा अहमद, आयुष मिश्रा और कुशा कपिला जैसे कलाकारों से सजी सीरीज 'माइनस वन' आज के दौर के प्यार और ब्रेकअप को दिखाती है। प्यार किस तरह अलग-अलग पड़ावों से गुजरता है, यह भी इसका हिस्सा है। इसे IMDb पर 7.8 रेटिंग हासिल है। उधर अली फजल की सीरीज 'बैंग बाजा बारात' रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। IMDb पर 7.9 रेटिंग पा चुकी यह सीरीज रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' से प्रेरित है।