Page Loader
साउथ की भारी-भरकम बजट से बनी इन फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार
साउथ की बड़े बजट की आने वाली हैं ये फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@/jrntr)

साउथ की भारी-भरकम बजट से बनी इन फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

May 26, 2024
07:01 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई शानदार फिल्में आने वाली हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाने को तैयार हैं। इन फिल्मों में 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल हैं, जिन्हें बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। ये सभी फिल्में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हाेंगी और इन पर निर्माताओं ने बहुत मोटी रकम लगाई है। इन फिल्मों को लेकर दर्शकों का उत्साह देख तो लग रहा है कि ये कहानियां बॉक्स ऑफिस को मालामाल कर देंगी।

#1

'कांतारा 2'

'कांतारा' के निर्माता अब इसका प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कांतारा 2' का बजट पहली फिल्म के मुकाबले 7 गुना बढ़ा दिया गया है। इससे फिल्म के प्रोडक्शन में मदद मिलेगी। फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये हो गया है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कांतारा' का बजट सिर्फ 16 करोड़ रुपये था, जिसने करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। 'कांतारा 2' इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है।

#2

'पुष्पा 2'

इस साल रिलीज होने वाली बड़ी साउथ फिल्मों में 'पुष्पा 2' भी शामिल है। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत ये फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। यह 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल है, जिसने बॉक्सऑफिस पर लगभग 373 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था और कोरोना काल के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में यह फिल्म कामयाब रही थी।

#3 और #4

'इंडियन 2' और 'देवरा'

'इंडियन' का सीक्वल 'इंडियन 2' भी इसी साल आएगा। फिल्म में कमल हासन का डबल रोल था। एक स्वतंत्रता सैनानी का जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है और दूसरा उसी के बेटे का जो भ्रष्ट इंस्पेक्टर होता है। अब निर्माता ने इसका दूसरा भाग इंडियन-2 तकरीबन 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। उधर 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी देवरा में जूनियर NTR लीड रोल में होंगे। जान्हवी कपूर इस फिल्म से साउथ में कदम रखेंगी।

#5 और #6

'कल्कि 2898 AD' और 'कंगुवा'

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी 'कल्कि 2898 AD' को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में प्रभास तूफानी एक्शन करते दिखेंगे। तमिल मेगास्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' भी 2024 में रिलीज होगी। शिवा फिल्म के निर्देशक हैं। 350 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म में सूर्या और दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे।

जानकारी

'गेम चेंजर'

साउथ की आने वाली बहुप्रतीक्षित और बड़े बजट की फिल्मों की बात करें तो इस फेहरिस्त में 'गेम चेंजर' भी शामिल है, जिसमें कियारा आडवाणी और राम चरण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शानदार VFX वाली इस फिल्म का बजट करीब 340 करोड़ रुपये है।