फिल्म 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बने संजय दत्त, निभाएंगे यह किरदार
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों की सूची में शुमार फिल्म फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की तीसरी कड़ी पर काम शुरू हो गया है।
अक्षय कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का निर्देशक फरहाद सामजी कर रहे हैं।
अब खबर है कि 'हेरा फेरी 3' में संजय दत्त नजर आ सकते हैं।
पिंकविला के अनुसार, फिल्म का तीसरा भाग वहीं से शुरू होगा जहां 'फिर हेरा फेरी' समाप्त हुई थी।
संजय
रवि किशन के दूर के भाई का किरदार निभाएंगे संजय दत्त
करीबी सूत्र ने कहा, " फिल्म में संजय रवि किशन के दूर के भाई की भूमिका में नजर आएंगे।"
रवि 'फिर हेरा फेरी' में राजू, श्याम और बाबूराव द्वारा बेवकूफ बनाए गए कई पात्रों में से एक है।
'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी, वहीं दूसरा भाग 'फिर हेरा फेरी' भी सफल रहा, जो 2006 में दर्शकों के बीच आया था।
खबर है कि 'हेरा फेरी 3' को 'हेरा फेरी 4' शीर्षक से रिलीज किया जाएगा।