हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा, ईशा देओल की बॉलीवुड में एंट्री के खिलाफ थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और राजनेता हेमा मालिनी को हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में मेहमान के तौर पर देखा गया। यहां उनके साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड सफर और निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। हेमा ने यहां कई ऐसे किस्से भी बताए जिसने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि ईशा बॉलीवुड में कदम रखें।
हमेशा से डांस में माहिर रही हैं ईशा देओल
हेमा ने कहा, "ईशा कई अन्य चीजों में हमेशा से ही आगे रही हैं। वह डांस और स्पोर्ट्स में बहुत बेहतर थीं। अगर मैं अपने घर की बात करूं तो हम काफी डांस प्रैक्टिस करते रहते थे। ऐसे में ईशा को भी इसमें दिलचस्पी होने लगी थी। वह एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी और इसी से बॉलीवुड में भी करियर बनाना चाहती थी। लेकिन धर्म जी उसके डांस और बॉलीवुड में एंट्री के सख्त खिलाफ थे।"
इस कारण ईशा के बॉलीवुड डेब्यू के लिए मान गए धर्मेंद्र
हेमा मालिनी ने आगे बताया कि बाद में जब उन्हें पता चला कि लोग उनके डांस को बहुत पसंद करते हैं तो उन्होंने अपना मन बदल लिया और ईशा को बॉलीवुड में अपना सफर शुरू करने की इजाजत दे दी।
आजकल बॉलीवुड से दूर हैं ईशा
ईशा अब फिल्मों से दूर हो चुकी हैं और अपना पूरा वक्त परिवार के साथ बिता रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक किताब 'अम्मा मिया' लिखी है, जिसे 10 मार्च को लॉन्च किया गया। कपिल के शो में अपनी किताब पर ईशा ने कहा, "इसे लिखने के लिए उन्होंने अपने घर में कई अलग-अलग तरह के पकवान की खोज की। जो नई मांओं की मदद करेगी।" यह किताब लिखने में उन्हें एक साल से भी ज्यादा का समय लगा।
अपनी किताब के साथ ईशा
ऐसा रहा है ईशा का बॉलीवुड सफर
गौरतलब है कि ईशा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में आई फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल दिखा पाई थी। वैसे तो ईशा का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उनकी मल्टी स्टारर फिल्में 'धूम', 'युवा', 'दस' और 'नो एंट्री' को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा ईशा को पिछले साल रिलीज हुई एक शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' में भी देखा गया था।