देव आनंद को याद कर भावुक हुईं हेमा मालिनी, लिखा- उनकी कमी बहुत खलती है
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
'जिद्दी', 'नौ दो ग्यारह', 'जॉनी मेरा नाम', 'हरे कृष्णा हरे राम' जैसी बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों को अपना कायल बनाने वाले देव आनंद की आज यानी 26 सितंबर को 101वीं जयंती है।
इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उन्हें याद किया है।
नोट
हेमा को इस नाम से बुलाते थे आनंद
हेमा ने सोशल मीडिया पर आनंद संग अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
उन्होंने लिखा, 'मेरे पास देव साहब की बहुत प्यारी यादें हैं। वह मेरी दूसरी फिल्म के हीरो थे। उस दौरान में इंडस्ट्री में नई थी। चीजें सीख रही थी, लेकिन उनका व्यवहार एक दोस्त जैसा रहा। जब वो मेरे आसपास होते थे तो मैं उदास नहीं होती थी। वह मुझे 'हेमा' कहा करते थे। उनका यह शब्द कानों में गूंजता है। उनकी कमी महसूस होती है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#HemaMalini remembers #DevAnand pic.twitter.com/RtUkcjWCJ5
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 26, 2024
जानकारी
इन फिल्मों में किया साथ काम
हेमा और आनंद ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'जॉनी मेरा नाम' (1970), 'अमीर गरीब' (1974), 'जोशीला' (1973), 'तेरे मेरे सपने' (1971), 'शरीफ बुदमाश'(1973), 'छुपा रुस्तम' (1973), 'सच्चे का बोल-बाला' (1989), 'अमन के फरिश्ते' (2016) और 'जानेमन' (1976) शामिल हैं।