
हेमा ने तोड़ी सनी देओल और बेटियों के रिश्ते पर चुप्पी, बोलीं- हम दिखावा नहीं करते
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का जलवा देखने को मिल रहा है, जिससे फिल्म के सितारे ही नहीं, अभिनेता का पूरा परिवार खुश है।
हाल ही में ईशा देओल ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें कथित तौर पर पहली बार धर्मेंद्र के चारों बच्चे सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए थे।
अब हेमा मालिनी ने सनी और बॉबी संग अपनी बेटियों और दोनों परिवारों के बीच के रिश्ते के बारे में बात की।
बयान
"कई बार घर पर मिलता है पूरा परिवार"
न्यूज 18 संग बातचीत के दौरान हेमा ने अपनी बेटियों के सनी और बॉबी के साथ पहली बार साथ दिखे जाने पर प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि ये कुछ नया है। यह बहुत सामान्य है, क्योंकि वे कई बार घर आते हैं, लेकिन हम तस्वीरें साझा कर अपना रिश्ता दिखाया नहीं करते। हम उन लोगों में से नहीं हैं, जो तस्वीरें लेकर तुरंत इंस्टाग्राम पर डाल देते हैं। हमारा परिवार अलग है।"
बयान
हर समस्या में रहते हैं एक-दूसरे के साथ- हेमा
हेमा ने बताया कि उनका परिवार हमेशा से एक साथ है और हर समस्या का सामना साथ ही करता है। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि लोग उन्हें अलग क्यों समझते हैं।
उन्होंने कहा, "हम सभी एक साथ हैं, हमेशा एक साथ हैं। कोई भी समस्या हो, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहते हैं। अब सबको भी यह समझ में आ गया है, जो बहुत अच्छा है। वे इससे खुश हैं और मैं भी खुश हूं।"
वजह
करण की शादी में इसलिए नहीं पहुंची थीं ईशा और अहाना
आज तक के साथ बातचीत के दौरान हेमा ने सनी के बेटे करण देओल की शादी में उनके परिवार के शामिल नहीं होने की वजह भी बताई।
वह कहती हैं, "यह अजीब है कि लोग ऐसा दिखाते हैं कि हम अलग हो गए हैं। कुछ कारणों से हम सभी शादी में नहीं गए थे और यह एक अलग मामला है।"
इस दौरान अभिनेत्री ने यह भी बताया कि सनी और बॉबी शुरू से ही रक्षाबंधन पर घर आते रहे हैं।
विस्तार
दोनों परिवारों को साथ देखकर खुश हैं प्रशंसक
ईशा ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपने चारों भाई-बहनों के साथ तस्वीर साझा की थी, जिसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच एक-दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ने की अफवाहें तेज हो गईं।
इसके बाद 'गदर 2' की स्क्रीनिंग पर ईशा, अहाना, सनी और बॉबी अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए और फिर हेमा ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की।
ऐसे में प्रशंसक इस बात से खुश थे कि धर्मेंद्र के दोनों परिवार साथ हैं।
जानकारी
धर्मेंद्र ने की हैं दो शादियां
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं। दोनों ने 1954 में शादी की थी और उनके दो बेटे सनी और बॉबी हैं। 1980 में धर्मेंद्र ने हेमा से शादी रचाई, जिससे उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। धर्मेंद्र पहली पत्नी के साथ रहते हैं।