हेमा मालिनी और धर्मेंद्र फिर बने नाना-नानी, अहाना देओल ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं।
दरअसल, उनकी छोटी बेटी अहाना देओल वोहरा ने बीते 26 नवंबर को जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अहाना को फिलहाल अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। हालांकि, वह अब ठीक हैं।
वहीं दूसरी ओर कपल ने अपनी दोनों नवजात बच्चियों का नाम अस्त्रिया और आदिया रखा है। जिसके लिए अब परिवार को सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिल रही हैं।
खुशखबरी
इंस्टाग्राम स्टोरी में दी खुशखबरी
फिलहाल आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अहाना देओल के एक अनवैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट में दो बच्चों के सफेद जूते भी रखे दिख रहे हैं।
इसमें लिखा है, 'कई बार चमत्कार जोड़ियों में होते हैं। हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे घर जुड़वा बच्चियों अस्त्रिया और आदिया ने जन्म लिया है। माता-पिता अहाना और वैभव वोहरा गर्व महसूस कर रहे हैं।'
पहला बच्चा
2015 में अहाना ने दिया था पहले बच्चे को जन्म
गौरतलब है कि अहाना ने 2 फरवरी, 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी। वह दिल्ली के बिजनेसमैन विपिन वोहरा के बेटे हैं।
इसके लगभग एक साल बाद ही दोनों के घर इनके पहले बच्चे का जन्म हुआ। अहाना ने जून 2015 में बेटे डैरियन वोहरा को जन्म दिया था।
अहाना अक्सर सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। हेमा मालिनी की भी की तस्वीरें अपने नातिन डैरियन के साथ सामने आती रहती हैं।
करियर
'गुजारिश' में काम कर चुकी हैं अहाना देओल
अहाना देओल के करियर की बात करें तो जहां एक ओर उनके तीनों भाई-बहनों ईशा देओल, सनी और बॉबी देओल ने एक कलाकार के तौर पर अपना करियर बनाया है। वहीं, अहाना लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं।
हालांकि, वह संजय लीला भंसाली के साथ 2009 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'गुजारिश' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं।
अहाना एक प्रोफेशनल ओडिसी डांसर भी हैं।
जानकारी
फिल्मों में काफी सक्रीय है हेमा और धर्मेंद्र
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बात करें तो इन दोनों को अब भी कई फिल्मों में देखा जाता है। पिछली बार ये दोनों इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'शिमला मिर्ची' में दिखें थे। वहीं, हेमा राजनीति में भी काफी सक्रीय है।