'हीरामंडी: द डायमंड बाजार': सोनाक्षी सिन्हा के किरदार से उठा पर्दा, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह सीरीज 1 मई, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने को तैयार है।
अब 'हीरामंडी' से सोनाक्षी के किरदार से पर्दा उठ चुका है। वह सीरीज में हीरामंडी की तेज-तर्रार बेटी फरीदन की भूमिका में नजर आएंगी।
'हीरामंड' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है।
हीरामंडी
ये कलाकार भी हैं सीरीज का हिस्सा
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'हीरामंडी' का प्रोमो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हीरामंडी की तेज-तर्रार बेटी अपनी किस्मत फिर से लिखने लौट आई। क्या वह सफल होगी? सोनाक्षी सिन्हा फरीदन की भूमिका में हैं।'
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियां भी अपनी अदाकारी का तगड़ा लगाते नजर आएंगे।
फरदीन खान और अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और ताह शाह जैसे कलाकार भी सीरीज में दिखाई देंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Heeramandi's fiery daughter returns to rewrite her destiny- will she succeed? ❤️🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) April 19, 2024
The enigmatic Sonakshi Sinha stars as Fareedan! 💎
Heeramandi: The Diamond Bazaar is coming on 1st May, only on Netflix! pic.twitter.com/FcbdQS3SsM