संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' को बताया अपना अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है। अब भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं।
जब से उनकी इस सीरीज की पहली झलक सामने आई है, वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में भंसाली ने अपने इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बातचीत की और बताया कि यह उनका अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
खुलासा
14 साल पहले आया था आइडिया
मीडिया से बातचीत के दौरान भंसाली ने कहा, "OTT के साथ मेरा दायरा और बढ़ गया है। 'हीरामंडी' मेरा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इससे पहले मैंने कभी कोई प्रोजेक्ट इतने बड़े स्तर पर नहीं बनाया। मैंने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अपनी तरफ से जितना बेहतर कर सकता था, वो किया।"
उन्होंने कहा, "यह आइडिया मेरे दिमाग में 14 साल पहले आया था। अब वो 'हीरामंडी' के साथ जीवंत हुआ है और मैं बहुत खुश हूं।"
फर्स्ट लुक
पिछले दिनों सामने आईं सीरीज से नायिकाओं की झलकियां
पिछले दिनो 'हीरामंडी' से नायिकाओं का लुक सामने आया। फर्स्ट लुक शेयर कर निर्माताओं ने लिखा, 'एक और बार, एक और युग, संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई एक और जादुई दुनिया, जिसका हिस्सा बनने का हम इंतजार नहीं कर सकते। यहां 'हीरामंडी' की खूबसूरत और दिलचस्प दुनिया की एक झलक है। जल्द आ रहे हैं।'
सामने आए फर्स्ट लुक में मनीषा कोइराला से लेकर, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख नजर आई थीं।
किरदार
सीरीज से कटा मुमताज और शबाना का पत्ता
'हीरामंडी' में अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां शबाना आजमी और मुमताज के होने की भी चर्चा थी। सेट से मुमताज की भंसाली के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं।
हालांकि, कुछ दिन पहले खबर आई कि इस सीरीज से मुमताज और शबाना के किरदार हटा दिए गए हैं।
इस वेब सीरीज में जैकी श्रॉफ के होने की भी चर्चा है। जैकी और भंसाली ने इससे पहले 2002 में आई लोकप्रिय फिल्म 'देवदास' में साथ काम किया था।
दो टूक
भंसाली ने नहीं किया भव्यता के साथ समझौता
भंसाली 'हीरामंडी' को अपने करियर में अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताते हैं। उनके मुताबिक, यह उनके लिए 8 अलग-अलग फिल्म बनाने जैसा है।
हर एपिसोड अपने आप में एक फिल्म के बराबर है। भले यह OTT पर आ रही है, लेकिन इसे बनाने में उन्होंने किसी तरह का समझौता नहीं किया है। भव्यता के मामले में यह कमतर नहीं है।
भंसाली ने पिछले साल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग के बाद इस सीरीज पर काम शुरू कर दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्देशक, स्क्रीन राइटर और म्यूजिक कंपोजर भंसाली चार राष्ट्रीय पुरस्कार और 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्हें BAFTA के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है। 2015 में भारत सरकार ने भंसाली को चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था।