'हार्ट ऑफ स्टोन': हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गौडोट ने की आलिया भट्ट की तारीफ, कही ये बात
क्या है खबर?
'हार्ट ऑफ स्टोन' आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसके जरिए वह हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
फिल्म में अभिनेत्री गैल गैडोट भी मुख्य भूमिका में हैं।
हाल ही में निर्माताओं ने 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर जारी किया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।
अब गौडोट ने आलिया की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और उन्हें 'हार्ट ऑफ स्टोन' के लिए बिल्कुल सही पसंद बताया है।
बयान
मैं आलिया की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं- गौडोट
मिड-डे को गौडोट ने बताया, "मैं पहले से ही आलिया की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। मैंने 'RRR' देखी और मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई। हम किसी नए चेहरे की तलाश में थे। आलिया फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के लिए एकदम सही पसंद है।"
फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में आलिया नकारात्मक किरदार निभाती नजर आएंगी।
इसका प्रीमियर 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
इसके अलावा आलिया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर भी खबरों में हैं।