
हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के दौरान गर्भवती थीं आलिया भट्ट
क्या है खबर?
आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
वह जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। इसमें आलिया हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट और अभिनेता जैमी डोर्नन के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।
'हार्ट ऑफ स्टोन' का प्रीमियर 11 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।
अब आलिया ने गर्भवती होने के दौरान अपनी पहली एक्शन फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' करने का अपना अनुभव साझा किया है।
बयान
आलिया भट्ट ने साझा किया अपना अनुभव
आलिया 'हार्ट ऑफ स्टोन' को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म में उन्होंने जबरदस्त एक्शन किया है।
गुड मॉर्निंग अमेरिका के साथ एक साक्षात्कार में आलिया ने कहा, "मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि 'हार्ट ऑफ स्टोन' के दौरान मैं गर्भवती थी। क्रू और सभी कलाकारों ने मेरा खूब ध्यान रखा था। मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ।"
बता दें, आलिया और रणबीर कपूर 6 नवंबर, 2022 को बेटी के माता-पिता बने थे।
हालिया फिल्म
'रॉकी और रानी...' की सफलता का आनंद उठा रहीं आलिया
मौजूदा वक्त में आलिया अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी रणवीर सिंह के साथ बनी है।
करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।