
'IC 814': कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को भेजा समन
क्या है खबर?
विजय वर्मा की वेब सीरीज 'IC 814: द कंधार हाईजैक' शुरुआत से विवादों से घिरी हुई है। यह सीरीज नए कानूनी झमेले में फंस गई है।
दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI ने नेटफ्लिक्स और 'IC 814' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
कॉपी राइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाते हुए न्यूज एजेंसी ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अब दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मामले में नेटफ्लिक्स और 'IC 814' के निर्माताओं को समन भेजा है।
मामला
क्या है आरोप?
बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ANI ने आरोप लगाया है कि 'IC 814' में उनकी फुटेज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है।
जांच एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा है कि तब के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, जनरल परवेज मुसर्रफ और आतंकवादी मसूद अजहर को दिखाते हुए उनकी फुटेज का इस्तेमाल किया है।
ANI ने अदालत से वेब सीरीज के 4 एपिसोड हटाने की मांग की है।
IC 814
सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हो चुके हैं नेटफ्लिक्स के कटेंट प्रमुख
इससे पहले नेटफ्लिक्स के कटेंट प्रमुख सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के सामने पेश हुए थे और उन्होंने कंटेंट की समीक्षा का भरोसा दिया था।
'IC 814' इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 के अपहरण पर आधारित है। विमान को 6 आतंकियों (इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर) ने हाईजैक किया था।
सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए थे। इसको लेकर विवाद था। अब असली नाम भी दिखने शुरू हो गए हैं।