अभिनेत्री हेजल कीच ने बनाई सोशल मीडिया से दूरी, बोलीं- जल्द नहीं लौटूंगी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच ने हाल ही में यह ऐलान किया कि वह सोशल मीडिया से दूर जा रही हैं। उनकी इस घोषणा के बाद प्रशंसकों को चिंता सताने लगी है कि हेजल ने सोशल मीडिया को अलविदा क्यों कहा? उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं और जल्दी वापसी नहीं करेंगी। आइए जानते हैं कि हेजल ने और क्या कुछ लिखा।
मुझे असली दुनिया में जाने के लिए शुभकामनाएं दें- हेजल
हेजल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरा फोन और मैं ब्रेक ले रहे हैं। आपको हैरानी होगी, लेकिन यह ठीक है। कभी-कभार हमें एक-दूसरे पर पूरी तरह से निर्भर होने के बजाय अकेले रहने की जरूरत होती है, इसलिए मैं कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी।' उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे असली दुनिया में जाने के लिए शुभकामनाएं दें। आपके पास मेरा नंबर है तो मुझे मैसेज करने के बजाय कॉल कीजिएगा। मैं वापस आऊंगी....पर जल्द नहीं।'
यहां देखें हेजल ने क्या लिखा
हेजल ने दो साल पहले भी लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक
हेजल ने 2019 में भी सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था। उन्होंने लिखा था, 'मैं काफी वक्त से गायब थी। मुझे लगा कि आपको बता देना चाहिए कि मैं कहां थी। एक महीने पहले मेरी नाक की सर्जरी हुई थी। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जब चेकअप कराया तो पता चला कि नाक अंदर से डैमेज हो गई है।' उन्होंने आगे लिखा था, 'अब मैं ठीक हूं और आराम से सांस ले सकती हूं।'
यहां देखें हेजल की इंस्टा पोस्ट
हेजल को 'बॉडीगार्ड' से मिली थी बॉलीवुड में पहचान
हेजल ने सलमान खान अभिनीत फिल्म 'बॉडीगार्ड' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसमें उन्होंने करीना कपूर की सहेली का रोल निभाया था। 'बॉडीगार्ड' से ही हेजल को बॉलीवुड में पहचान मिली थी। हेजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'बिल्ला' से 2007 में की थी। वह आइटम नंबर्स, टीवी विज्ञापनों और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। आखिरी बार हेजल को युवराज के साथ 2016 में कपिल शर्मा के शो में देखा गया था।
प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं हेजल
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं और पिछले कुछ समय से चर्चा है कि युवराज सिंह भी पापा बनने वाले हैं। दरअसल, हाल ही में युवराज ने हेजल की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हेजल प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।