'फिर आई हसीन दिलरुबा' के बाद आएगी 'हसीन दिलरुबा 3', तापसी पन्नू ने दिया बड़ा संकेत
अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फिर आई हसीन दुलरुबा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। 'फिर आई हसीन दुलरुबा' का प्रीमियर 9 अगस्त, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होगा अब न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में हाल ही में तापसी ने 'हसीन दिलरुबा' के तीसरे भाग को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
'हसीन दिलरुबा' बार-बार आती रहेगी- तापसी
तापसी ने कहा, "उम्मीद है कि 'हसीन दिलरुबा' बार-बार आती रहेगी और कभी जाए ही ना। आप भविष्य में भी मेरे और कनिका ढिल्लों के बीच बहुत सारे सहयोग देखेंगे। अब हम ऐसी कई चीजों के बारे में सोच रहे हैं जो हम साथ मिलकर कर सकते हैं। मैं कनिका से बोलूंगी कि वह 'हसीन दिलरुबा 3' जरूर बनाएं।" 'मनमर्जियां', 'हसीन दिलरुबा', 'रश्मि रॉकेट' और 'डंकी' के बाद 'फिर आई हसीन दुलरुबा' तापसी और कनिका के बीच पांचवां सहयोग है।
तापसी के पास हैं ये फिल्में
'फिर आई हसीन दिलरुबा' के बाद तापसी फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार एमी विर्क के साथ बनी है। अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। तापसी के पास फिल्म 'वो लड़की है कहां?' भी है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।