क्या ठंडे बस्ते में गई फरहान और रकुल की फिल्म 'पुकार'?
फरहान अख्तर पिछले काफी समय से फिल्म 'पुकार' को लेकर सुर्खियों में थे। यह वही फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनने वाली थी। दर्शक भी इसे लेकर बेहद उत्साहित थे, क्योंकि पहली बार फरहान और रकुल की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई है। इससे बेशक फरहान के फैंस निराश हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म को लेकर उत्साहित थे फरहान के पिता जावेद अख्तर
पीपिंगमून की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आशुतोष गोवारिकर, फरहान के पिता और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर के साथ मिलकर 'पुकार' की कहानी लिखने वाले थे। जावेद ने काफी समय से कोई फिल्म नहीं लिखी थी और इस वजह से वह 'पुकार' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे। हालांकि, जब दोनों ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखनी शुरू की तो उन्हें कुछ गड़बड़ लगी। कई हफ्तों तक मशक्कत करने के बाद उन्होंने इस फिल्म को लिखना बंद कर दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित थे, क्योंकि इसके जरिए जावेद अख्तर 15 साल बाद स्क्रीनप्ले राइटिंग में वापसी करने वाले थे। वह आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' से बतौर स्क्रीनप्ले राइटर जुड़े थे। यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी।
अधपकी कहानी दर्शकों के बीच नहीं लाना चाहते थे निर्माता
सूत्र ने पोर्टल को बताया कि निर्माता नहीं चाहते थे कि वे एक अधपकी कहानी के साथ फिल्म बनाएं। जावेद सालों बाद स्क्रीनप्ले राइटिंग में उतर रहे हैं, जिसके चलते वह ऐसी कहानी दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं, जिसे देखने के लिए सभी उत्साहित हों। कहा जा रहा था कि इस साल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फरहान और रकुल इससे जुड़कर बहुत खुश थे, लेकिन अब इस फिल्म पर काम बंद कर दिया गया है।
फिल्म को लेकर कुछ ऐसी थी चर्चा
बताया जा रहा था कि फिल्म की कहानी भारत के जंगलों के आसपास घूमने वाली है, जिसमें दर्शकों को जंगलों की महता के बारे में बताया जाना था। फरहान फिल्म में एक वन अधिकारी की भूमिका में निभाने वाले थे और अपने करियर में पहली बार इस तरह का किरदार निभाने के लिए वह काफी उत्सुक थे। साउथ के अभिनेता जगपति बाबू को इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे। उन्हें इसमें विलेन की भूमिका सौंपी गई थी।
ये हैं फरहान और रकुल की आने वाली फिल्में
फरहान फिल्म 'युधरा' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन नजर आएंगी। वह मार्वल स्टूडियो की एक सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फरहान फिल्म 'जी ले जरा' का निर्देशन कर रहे हैं। दूसरी तरफ रकुल को अजय देवगन के साथ फिल्म 'रनवे 34' में देखा जाएगा। वह 'थैंक गॉड' और 'अटैक' में भी दिखने वाली हैं। 'मिशन सिंड्रेला', 'डॉक्टर जी' और 'इंडियन 2' भी रकुल के खाते से जुड़ी हैं।