Page Loader
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और फरहान अख्तर आएंगे नजर
फरहान अख्तर और रकुल प्रीत सिंह

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और फरहान अख्तर आएंगे नजर

Oct 19, 2021
03:33 pm

क्या है खबर?

आशुतोष गोवारिकर बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशक हैं। वह अपनी एक नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। 'मोहनजोदड़ो' और 'पानीपत' की असफलता के बाद उन्होंने एक एक्शन फिल्म की तरफ रुख किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि उनकी आगामी फिल्म में अभिनेता फरहान अख्तर और रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे। फरहान की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

फिल्म का नाम रखा गया 'पुकार'

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, आशुतोष की अगली फिल्म में फरहान और रकुल प्रीत की जोड़ी जमेगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने वाली है। एक सूत्र ने कहा, "फरहान और आशुतोष की इस एक्शन फिल्म का नाम 'पुकार' रखा गया है। यह जंगल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में फरहान को एक वन रेंजर के किरदार में देखा जाएगा।"

किरदार

जंगल की रखवाली करते दिखेंगे फरहान

सूत्र ने आगे बताया कि फरहान एक ऐसे वन अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे, जो जंगल की पेट्रोलिंग और रखवाली करता है। फिल्म में उनके अपोजिट किरदार के लिए रकुल प्रीत को चुना गया है। इस फिल्म को फरहान का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जा रहा है। रकुल प्रीत रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म 'छत्रीवाली' को पूरा करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। 'छत्रीवाली' में वह कॉन्डम टेस्टर की भूमिका में नजर आएंगी।

सूचना

15 साल बाद पटकथा लेखक के तौर पर वापसी करेंगे जावेद

साउथ अभिनेता जगपति बाबू को फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए कास्ट किया गया है। यह बॉलीवुड में उनकी डेब्यू फिल्म होगी। वह इस फिल्म में फरहान से लोहा लेते हुए दिखाई देंगे। काफी समय से उनके बॉलीवुड डेब्यू की प्रतीक्षा की जा रही थी। वह हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पदापर्ण को लेकर उत्साहित हैं। दिलचस्प है कि इस फिल्म से 15 साल बाद फरहान के पिता जावेद अख्तर पटकथा लेखक के तौर पर वापसी करेंगे।

वर्कफ्रंट

फरहान और रकुल प्रीत की आगामी फिल्में

फरहान फिल्म 'युध्रा' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहनन नजर आएंगी। वह गुरमीत सिंह की फिल्म 'फोन भूत' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रितेश सिधवानी और फरहान मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। रकुल प्रीत को अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' में देखा जाएगा। वह अजय और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' में भी दिखेंगी। वह जॉन अब्राहम के साथ 'अटैक' में दिखने वाली हैं।