क्या अभिनेत्री वामिका गब्बी ने साइन की हॉलीवुड फिल्म?
बॉलीवुड के कई कलाकार हॉलीवुड की उड़ान भर चुके हैं। ज्यादातर कलाकारों का सपना होता है कि उन्हें दुनियाभर में पहचान मिले। हॉलीवुड में एंट्री के बाद स्वाभाविक तौर पर कलाकारों की शोहरत और स्टारडम बढ़ जाती है। अब सुनने में आ रहा है कि चर्चित अभिनेत्री वामिका गब्बी ने हॉलीवुड की एक फिल्म साइन कर ली है। हालांकि, इस संबंध में अभिनेत्री वामिका ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
वामिका ले रही हैं अंग्रेजी की कक्षाएं
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वामिका बहुत जल्द एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। खबरों की मानें तो अपनी अंग्रेजी को दुरुस्त करने के लिए उन्होंने अंग्रेजी सीखना शुरू कर दिया है। इसके लिए वह अंग्रेजी भाषा की कक्षाएं ले रही हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़ने से पहले वह अपना स्पीच और उच्चारण बेहतर करना चाहती हैं।
वामिका ने अंग्रेजी को लेकर कही ये बात
वामिका ने कहा, "हर एक भारतीय की तरह मेरी अंग्रेजी का मुख्य स्रोत हॉलीवुड फिल्में रही हैं। एक भारतीय के रूप में हम ज्यादातर हिंग्लिश में बातचीत करते हैं। यहां तक कि जब हम केवल अंग्रेजी का उपयोग करते हैं, तब भी हमारा उच्चारण पश्चिम से अलग होता है।" उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं एक निरंतर सीखने वाली लड़की हूं। स्पीच और उच्चारण को बेहतर बनाने के लिए डिक्शन कक्षाएं लेना एक शानदार तरीका है।"
इन फिल्मों में नजर आई हैं वामिका
वामिका पंजाबी, हिन्दी और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2007 में आई करीना कपूर अभिनीत 'जब वी मेट' में भी उन्हें देखा गया था। वामिका को पंजाबी फिल्मों में बड़ा ब्रेक अमरिंदर गिल और हनी सिंह अभिनीत 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22' से मिला था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'ग्रहण' से भी उन्हें अच्छी-खासी लोकप्रियता मिली। वह निरंतर अपने करियर में आगे बढ़ती चली जा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फॉलोइंग है।
'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' में दिखेंगी वामिका
वेब सीरीज 'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' में वामिका अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज को 'बाहुबली' का प्रीक्वल माना जा रहा है। इस सीरीज में शिवगामी के पहले की जिंदगी को पर्दे पर उकेरा जाएगा। 'बाहुबली' की लोक्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने 'बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग' बनाने की योजना बनाई है। यह एक वेब सीरीज के तौर पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें कुल नौ एपिसोड होंगे।
ये अभिनेत्रियां कर चुकी हैं हॉलीवुड में काम
तब्बू एक नहीं, बल्कि दो हॉलीवुड फिल्में 'नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' में काम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' और प्रियंका चोपड़ा ने टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में कदम रखा था। दीपिका पादुकोण फिल्म 'XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में नजर आ चुकी हैं। फ्रीडा पिंटो ने 'स्लमडॉग मिलेनियर' से अपना डेब्यू किया। इस लिस्ट में निमरत कौर, हुमा कुरैशी, डिंपल कपाड़िया, मल्लिका शेरावत और शबाना आजमी जैसे कई नाम शामिल हैं।