Page Loader
हार्डी संधु के खिलाफ पुलिस ने की ये कार्रवाई, शो शुरू होने से पहले मची अफरा-तफरी
पुलिस ने हार्डी संधू को हिरासत में क्यों लिया? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@harrdysandhu)

हार्डी संधु के खिलाफ पुलिस ने की ये कार्रवाई, शो शुरू होने से पहले मची अफरा-तफरी

Feb 09, 2025
02:13 pm

क्या है खबर?

गायक हार्डी संधु की लोकप्रियता जबरदस्त है। खासकर 'बिजली बिजली' गाने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में चंडीगढ़ में हार्डी अपना एक कॉन्सर्ट करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही वहां बवाल मच गया और पुलिस हार्डी को थाने ले गई। इस घटना से उनके प्रशंसक हैरान रह गए। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

क्यों की पुलिस ने ये कार्रवाई?

पंजाबी गायक और अभिनेता हार्डी से के कॉन्सर्ट से ठीक पहले पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। उनका चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एग्जीबिशन ग्राउंड में शो होना था, लेकिन इस वजह से हुई भारी यातायात अव्यवस्था के कारण पुलिस को ये कार्रवाई करनी पड़ी। खबर है कि हार्डी बिना उचित अनुमति के मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे। लिहाजा पुलिस उन्हें मंच से सीधे थाने लेकर गई।

कार्रवाई

बिना शाे किए मुंबई लौट गए हार्डी

जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस इवेंट में पहुंची तो हार्डी अपनी परफॉर्मेंस से पहले साउंड सिस्टम की जांच कर रहे थे। उनका कार्यक्रम शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होना था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस फैशन शो के आयोजन के लिए प्रशासन से उचित अनुमति नहीं ली गई थी। इसके बाद पुलिस ने शो रोक हार्डी को हिरासत में ले लिया। इस घटना से दुखी होकर गायक परफॉर्मेंस दिए बिना ही मुंबई लौट गए।

दावा

शो के आयोजकों ने किया ये दावा

दूसरी ओर शो के आयोजकों ने दावा किया कि उन्होंने प्रशासन से कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी अनुमतियां ली थीं, और पुलिस को 3 अनुमति पत्र भी दिखाए थे। इस पर पुलिस ने स्थिति की जांच की और बाद में हार्डी को छोड़ दिया। शो को भी दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई थी। सूत्रों ने यह भी बताया कि हार्डी अब उच्च अधिकारियों के साथ अपनी 'अवैध हिरासत' के मामले को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

लोकप्रियता

कई हिट गाने गा चुके हार्डी

हार्डी का पहला गाना 'टकीला शॉट' ज्यादा ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया, लेकिन 2013 में उनका गाना 'सोच' खूब हिट हुआ। इसके बाद हार्डी ने 'बैकबोन', 'क्या बात है', 'यार ना मिलेया', 'बिजली बिजली', जैसे कई हिट गाने दिए। उनका 2017 में आया गाना 'नाह' काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ। इसमें नोरा फतेही भी नजर आई थीं। उनका गाना 'तितलियां वर्गा' भी हिट हुआ था। हार्डी ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर शुरू किया था।