हार्डी संधू बोले- महिला प्रशंसक ने सरेआम की छेड़छाड़, मैंने किया होता तो बवाल मच जाता
हार्डी संधू मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन गानों से दुनियाभर में पहचान बनाई है। इन दिनों हार्डी अपने भारत में होने वाले टूर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं तो अब उन्होंने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। दरअसल, गायक ने बताया कि मंच पर वह एक महिला प्रशंसक की छेड़छाड़ का शिकार हुए थे, जिसके बाद वह हैरान रह गए और कुछ नहीं कर पाए थे।
डेढ़-दो साल पहले की है घटना
ब्रुट इंडिया से बातचीत में हार्डी ने बताया कि डेढ़-दो साल पहले वह शादी में परफॉर्म करने गए थे। इस दौरान एक महिला ने उनके साथ छेड़छाड़ की, जिसे वह आज तक नहीं भूले हैं। उन्होंने बताया कि करीब 30-40 साल की महिला उनके साथ मंच पर आने की जिद कर रही थी। उन्होंने उसे मना किया कि बाकी लोग भी मंच पर आना चाहेंगे, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन महिला नहीं मानी और उन्हें उसे बुलाना पड़ा।
महिला ने गले लगाने के साथ की हार्डी के साथ ऐसी हरकत
हार्डी ने बताया कि महिला ने मंच पर आकर उनके साथ एक गाने पर डांस करने के लिए कहा तो उन्होंने उसकी बात मान ली। उन्होंने कहा, "डांस के बाद उसने मुझसे पूछा क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं तो मैंने कहा ठीक है, लेकिन उसने गले लगाने के साथ मेरे कान चाटे।" हार्डी कहते हैं कि अगर यही उल्टा हुआ होता तो लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती? उन्होंने ऐसे किया होता तो कितना बवाल मच जाता।
एक प्रशंसक ने फेंकी थी स्टेज पर बोतल
इस दौरान हार्डी ने अपने एक और कॉन्सर्ट से जुड़ा किस्सा बताया, जिसमें भी प्रशंसक ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था। हार्डी ने बताया कि जब वह अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो एक लड़के ने स्टेज पर बोलत फेंकी। ऐसे में गायक ने वहां मौजूद अधिकारियों से उस लड़के को पकड़कर समारोह स्थल से बाहर ले जाने के लिए कहा। हालांकि, एक और शख्स ऐसे ही हंगामा करने लगा था, जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम रोकना पड़ा।
कब शुरू होगा हार्डी का 'इन माई फीलिंग्स टूर'
हार्डी 18 नवंबर से अपने 'इन माई फीलिंग्स' टूर की शुरुआत दिल्ली से करने वाले हैं। इसके बाद वह इंदौर, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, पुणे और भुवनेश्वर में लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। मालूम हो कि हार्डी गायकी के साथ रणवीर सिंह के साथ फिल्म '83' और परिणीति चोपड़ा के साथ 'कोड नेम तिरंगा' में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं। उन्होंने 'तितलियां वरगा', 'बिजली बिजली', 'जोकर' और 'सोच' सहित कई मशहूर गानों से दर्शकों के बीच पहचान बनाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गायक आतिफ असलम पर एक प्रशंसक ने पैसे फेंक दिए थे तो उन्होंने गाना बीच में रोका और पैसे दान करने की बात कही। हॉलीवुड गायिका कार्डी बी पर एक प्रशंसक ने ड्रिंक फेंकी थी, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर माइक फेंक दिया था।