LOADING...
पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 37 की उम्र में चल बसे
गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 37 की उम्र में चल बसे

Nov 22, 2025
03:03 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की 21 नवंबर की रात सड़क हादसे में इस दुनिया से चल बसे। हादसा मानसा में तब हुआ, जब उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हरमन की मौके पर ही मौत हो गई। हरमन की उम्र मात्र 37 साल थी। उनके जाने से संगीत जगत में सन्नाटा पसर गया है।

दुखद

शूटिंग से लौटते वक्त हुआ हादसा

PTC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा मानसा जिले के ख्याला गांव के पास हुआ। घटना मानसा-पटियाला रोड पर हुई, जब हरमन की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हादसा बेहद गंभीर था। टक्कर इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में हरमन मौके पर ही जिंदगी की जंग हार गए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हरमन रात को शूटिंग से अपने गांव ख्याला कलीं लौट रहे थे।

परिचय

हरमन सिद्धू कौन थे?

हरमन पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के मशहूर गायक थे। वो पंजाब के मानसा जिले के ख्याला गांव के रहने वाले थे। हरमन को पहचान 'पेपर या प्यार' गाने के जरिए मिली, जिसमें उन्होंने मिस पूजा के साथ परफॉर्म किया था। मिस पूजा के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट थी। हरमन ने 'बेबे बापू', 'बब्बर शेर', 'कोई चक्कर नहीं' और 'मुल्तान वर्सेज रूस' जैसे कई हिट गाने गाए। वो अपने पीछे अपनी मां, पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं।

शोक

हरमन की मौत से प्रशंसकों में शोक 

हरमन की मौत से प्रशंसक सदमे में हैं। एक फैन ने लिखा, 'पंजाब से बेहद दुखद खबर। उभरते हुए पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने गांव ख्याला लौट रहे थे... अब हमेशा के लिए चले गए। एक चमकता सितारा बहुत जल्दी बुझ गया।" एक ने लिखा, 'हरमन की मौत की खबर बेहद दुखद है। इतने प्रतिभाशाली आवाज का यूं अचानक चले जाना दिल तोड़ देने वाला है। भगवान उनके परिवार को ताकत दें।'

ट्विटर पोस्ट

टूट गया फैंस का दिल

ट्विटर पोस्ट

फैंस ने जताया शोक

तैयारी

दूसरी पारी शुरू करने वाले थे हरमन

हरमन अब नए दौर की गायकी के हिसाब से अपनी पारी शुरू करने वाले थे। उनके 2025 के अंत तक 2 गाने रिलीज होने वाले थे। गीतों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और इसी सिलसिले में गायक मानसा गए थे और काम खत्म होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। हरमन के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उनके पिता का निधन डेढ़ साल पहले ही हुआ है। हरमन अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।