मेघना गुलजार पर भड़के हरिंदर सिक्का, बोले- मेरी किताब पर फिल्म बनाकर मुझे क्रेडिट नहीं दिया
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइडर, आउटसाइडर की बहस शुरु हो गई है। कई मशहूर हस्तियों ने इस मुद्दे पर अपने अनुभव शेयर किए हैं। अब इस लिस्ट में लेखक और फिल्मकार हरिंदर सिक्का का भी नाम जुड़ गया है।
हाल ही में उन्होंने फिल्म 'राजी' की निर्देशक मेघना गुलजार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई जगहों पर उन्हें क्रेडिट नहीं दिया है।
जानकारी
हरिंदर सिक्का की किताब पर आधारित है राजी
बता दें कि हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर ही मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' आधारित है। इसके बावजूद उन्होंने कहीं भी हरिंदर का नाम नहीं लिया। फिल्म में आलिया भट्ट ने सहमत नाम की भारतीय जासूस लड़की का किरदार निभाया था।
आरोप
सबूतों के साथ हरिंदर ने लगाए मेघना पर आरोप
'कॉलिंग सहमत' किताब के लेखक हरिंदर सिक्का ने हाल ही में एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में बताया कि मेहना गुलजार ने जयपुर फिल्म फेस्टिवल और फिल्मफेयर अवॉर्ड से उनका नाम हटवा दिया था।
सिर्फ इतना ही नहीं, मेघना ने उनकी किताब की लॉन्चिंग में भी अड़चने डालीं।
इसके अलावा हरिंदर ने बताया कि उनके पास इस बात का सबूत है कि मेहना ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल से भी उनका नाम बाहर करवा दिया था।
सबूत
हरिंदर के पास है लिट्रेचर फेस्टिवल के प्रमुख द्वारा भेजी गई कॉपी
हरिंदर का कहना है कि उनके पास उस लिट्रेचर फेस्टिवल के प्रमुख द्वारा भेजी गई एक कॉपी भी है।
हरिंदर ने कहा, "उस मेल में उन्होंने लिखा था कि अपने 35 साल के करियर में मैंने कभी किसी शख्स का नाम हटवाने के लिए इस कदर दबाव बनाते हुए नहीं देखा। इस केस में ऐसा काम गुलजार ने किया है।"
उन्होंने आगे कहा कि मेघना ने उनकी किताब छपने में भी मुश्किल खड़ी ताकि वह खुद सारा क्रेडिट ले सकें।
अवॉर्ड
हरिंदर का दावा- उन्हें मिलता बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवॉर्ड
हरिंदर सिक्का ने आगे कहा, "द बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी अवॉर्ड जो मुझे मिलना चाहिए था। मेघना ने वहां से मेरा नाम हटवा दिया और 'अंधाधुन' नाम की फिल्म को ये अवॉर्ड दे दिया गया जो एक फ्रेंच बुक पर आधारित थी।"
इसके अलावा हरिंदर ने मेघना पर यह आरोप भी लगाया है कि फिल्म 'छपाक' में भी उन्होंने दिल्ली के एक छोटे से वकील को कोई क्रेडिट नहीं दिया था।
ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर में जाने वाली थी फिल्म- हरिंंदर
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी एक व्यक्ति से परेशानी नहीं है बल्कि इंडस्ट्री के माफियाओं का पूरा इतिहास रहा है। उनके साथ ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि वह बाहरी थे।
हरिंदर ने दावा किया है कि उनकी फिल्म 'नानक शाह फकीर' ऑस्कर के लिए जाने वाली थी। उसी समय बॉलीवुड से किसी ने कहा, "ये तो आउटसाइडर है, इसकी फिल्म कैसे जा सकती है। हम अपनी फिल्म ऑस्कर के लिए भेजेंगे।"
गुस्सा
हरिंदर सिक्का पहले भी मेघना गुलजार पर निकाल चुके हैं भड़ास
हरिंदर सिक्का इससे पहले भी एक इंटरव्यू में मेघना गुलजार पर भड़क चुके हैं। उनका कहना था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने स्क्रीनप्ले पर भी आपत्ति जताई थी।
उनका कहना है कि उनकी किताब के अनुसार कहानी के अंत में सहमत डिप्रेशन में चली जाती है। लेकिन फिल्म में इसका अंत बिल्कुल ही बदल दिया गया। जिसकी वजह से कहानी ही अलग दिखने लगी।