Page Loader
कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया?
कौन हैं जैस्मिन वालिया? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jasminwalia)

कौन हैं हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया?

Feb 24, 2025
10:51 am

क्या है खबर?

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दुबई में हुए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी पहुंची थीं। उन्हें क्रिकेटर अक्षर पटेल की पत्नी के साथ बैठे देखा गया था। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह भारतीय टीम का हौसला बढ़ाती दिखीं। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार जैस्मिन कौन हैं? आइए बताते हैं।

परिचय

ब्रिटिश रियलिटी शो 'द ओनली वे इज एसेक्स' से मिली पहचान 

जैस्मिन एक ब्रिटिश गायिका और टीवी कलाकार हैं। वे 30 साल की हैं। लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। उन्होंने लोगों का ध्यान पहली बार तब खींचा, जब वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज 'द ओनली वे इज एसेक्स' में नजर आईं। इसके बाद जैस्मिन ने संगीत इंडस्ट्री में कदम रखा और साल 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया। अपने यूट्यूब चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गाने गाकर अपनी प्रतिभा दिखाती हैं।

काम

कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए गाया गाना 

जैस्मिन ने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और साल 2017 में 'बॉड डिगी' गाने के जरिए उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिला। 2018 में जैस्मिन ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिमी' गाना गाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 2022 में जैस्मिन ने 'बिग बॉस 13' के रनअरप आसिम रिजाय के साथ 'नाइट एंड फाइट' नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

तलाक

हार्दिक और नताशा ने बीत साल लिया था तलाक 

हार्दिक शादी के 4 साल बाद अपनी पत्नी और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक से अलग हो गए हैं, जिसका दोनों ऐलान भी कर चुके हैं। इसके बाद से ही हार्दिक का नाम जैस्मिन के साथ जुड़ रहा है। हालांकि, दोनों ने अब तक अपना रिश्ता सार्वजनिक नहीं किया है। हार्दिक और जैस्मिन पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पांड्या सोशल मीडिया पर वालिया के सभी पोस्ट को लाइक भी कर रहे हैं।