खालिस्तानी मूवमेंट के समर्थन में हॉर्ड कौर लॉन्च करेंगी गाना, मोदी-शाह को दी चुनौती
रैपर तरण कौर ढिल्लों आका हार्ड कौर जो हाल ही में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिखीं थीं। अब वह इसके समर्थन में एक गाना रिलीज़ करने जा रही हैं। पिछले महीने ही हार्ड कौर, 'रेफरेंडम 2020' कैंपेन से जुड़ी थीं। मालूम हो कि यह संगठन भारत में बैन है। खालिस्तान समर्थक संगठन द सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) का मुख्य उद्देश्य पंजाब में एक ''स्वतंत्र एवं संप्रभु देश'' स्थापित करना है।
'वी आर वॉरियर्स' होगा गाने का नाम
एक वीडियो में कौर कह रही हैं, "मेरा 'रेफरेंडम' गाना जल्द आ रहा है। गाने का नाम 'वी ऑर वारियर्स' होगा।" वीडियो में वह कह रही हैं, "हमें आजादी चाहिए" और "खालिस्तान जिंदाबाद"। वीडियो में वह SFJ के सदस्यों के साथ दिख रही हैं। याद दिला देंं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण कौर पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।
वीडियो जिसमें रैपर हार्ड कौर ने की घोषणा
कौर का आरोप- भारतीयों ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दी
इंस्टाग्राम पर 16 सेकेंड की क्लिप को शेयर किया है जिसमें वह अपने गाने की घोषणा करती दिख रही हैं। यह क्लिप SFJ द्वारा शेयर किए एक वीडियो से ली गई है। इस 36 मिनट के वीडियो को 7 अगस्त को यूट्यूब पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में कौर अपने राजद्रोह के मामले पर बात करती दिखीं। वहीं, एक वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीयों ने उन्हें रेप और जाने से मारने की धमकियां दी थीं।
पीएम मोदी और अमित शाह को कौर ने दी चुनौती
इसी वीडियो में कौर ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती भी दी। कौर ने कहा था, "आप लोग ये सब क्यों कर रहे हैं? जैसे राजद्रोह का आरोप... हम आपका रेप करेगें, हम आपको मार देंगे। आओ और आदमी की तरह लड़ो।"
वीडियो में पीएम मोदी और गृहमंत्री को धमकी दे रही हैं कौर
कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह शाह और मोदी को धमकी देती रही हैं। कौर कह रही हैं, "आप लोगों का इस्तेमाल करते हैं। आप अपने पर्सनल एजेंडा के लिए सेना औऱ लोगों का इस्तेमाल करते हैं।" कौर आगे कह रही हैं, "रिंग में अकेेले आओ, सिर्फ मैं और तुम। अमित शाह और मोदी, अकेले आओ।" इस वीडियो में कौर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती दिख रही हैं।
सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का कौर ने किया विरोध
जुलाई में कौर ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वह खालिस्तानी मूवमेंट का समर्थन करती दिख रही थीं। इस वीडियो में वह लोगों से अपील कर रही थी वह 'रेफरेंडम 2020' के लिए वोट करें। इस वीडियो में वह मिलिटेंट लीडर जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन कर रही थीं। इसमें वह 'पंजाब रेफरेंडम 2020 खालिस्तान' की टी-शर्ट पहने दिखी थीं। वहीं, हाल ही में कौर ने सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का विरोध किया है।
10 जुलाई को SFJ को सरकार ने कर दिया था बैन
बता दें कि SFJ संगठन 2007 में बना था। अमेरिका स्थित SFJ अपने अलगाववादी एजेंडा के तहत 2020 में सिख जनमत-संग्रह की वकालत करता है। इसे दस जुलाई को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था।
पीएम और अमित शाह को चुनौती देती कौर
हार्ड कौर का ट्विटर सस्पेंड
इस वीडियो को शेयर करने के बाद कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, कौर की इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स रैपर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।