Page Loader
हरभजन सिंह के जन्मदिन पर जारी हुआ उनकी फिल्म 'फ्रेंडशिप' का नया पोस्टर
हरभजन सिंह के जन्मदिन पर मिला फैंस को ताहफा

हरभजन सिंह के जन्मदिन पर जारी हुआ उनकी फिल्म 'फ्रेंडशिप' का नया पोस्टर

Jul 03, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

क्रिकेटर हरभजन सिंह की चर्चा पिछले कई दिनों से फिल्मी गलियारों में भी हो रही है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा ने भले ही अभिनय से फिलहाल दूरी बनाई हो, लेकिन हरभजन सिंह फिल्मी दुनिया में अपना सिक्का जमाने की तैयारी कर रहे हैं। 4 जुलाई यानी हरभजन के जन्मदिन पर उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'फ्रेंडशिप' का एक नया पोस्टर और वीडियो सामने आया है। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

जानकारी

वीडियो में डांस करते-करते झूम रहे हरभजन

तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी की पहली फिल्म का ऐलान करते हुए इसका पोस्टर और वीडियो प्रशंसकों के साथ साझा किया, जिसका टाइटल है 'आजा चल तू है वहां', जिसमें भज्जी बेफिक्र होकर थिरकते नजर आ रहे हैं। एक तरफ भज्जी का मस्तीभरा अंदाज देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ वह एक्शन करते दिख रहे हैं। इस फिल्म में भज्जी ने एक मेकैनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट की भूमिका निभाई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पोस्टर

पोस्टर

पिछले साल हरभजन ने शेयर किया था फिल्म का पोस्टर

पिछले साल जून में हरभजन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था। पोस्ट शेयर कर भज्जी ने लिखा, 'फ्रेंडशिप मूवी।' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो कैमरे वाला और दूसरा चश्मा पहने हुए स्माइली वाला इमोजी भी बनाया। फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार एक्शन किंग अर्जुन और लोसलिया मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्देशन जॉन पॉल राज और शाम सूर्या ने किया है। पोस्टर में तीनों ही कलाकारों का सीरियस लुक नजर आ रहा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का पहला पोस्टर

जानकारी

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं हरभजन

बता दें कि हरभजन इससे पहले भी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म में बड़ी भूमिका निभाते नहीं देखा गया। पहली बार उन्होंने फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' में मेहमान भूमिका निभाई थी। फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' में भी उनकी भूमिका ना के बराबर थी। अब पहली बार वह किसी फिल्म में पूरा किरदार निभाने जा रहे हैं। उनकी फिल्म 'फ्रेंडशिप' में एक्शन, स्पोर्ट्स, दोस्ती और इमोशन सबकुछ देखने को मिलेगा।

उपलब्धि

कई ऐतिहासिक जीत में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हरभजन

हरभजन आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही वह भारतीय टीम का हिस्सा ना हों, लेकिन क्रिकेट में उनके योगदान को भुला पाना मुश्किल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट तक में उनका जलवा हमेशा बरकरार रहा। हरभजन की गिनती भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में होती है। भज्जी ने अपनी घूमती गेंदों के दम पर भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, जिसमें 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली टेस्ट जीत शामिल है।