Page Loader
श्रद्धा कपूर के बारे में ये  पांच दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप
श्रद्धा कपूर से जुड़ीं अनसुनी बातें

श्रद्धा कपूर के बारे में ये पांच दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप

Mar 03, 2022
08:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर की बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम सुनते ही जहन में एक मासूम और चुलबुली लड़की का ख्याल आ जाता है। 3 मार्च यानी आज श्रद्धा अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं श्रद्धा यूं तो स्टार किड हैं, लेकिन इंडस्ट्री में वह अपने हुनर के दम पर आगे बढ़ी हैं। आइए उनसे जुड़ीं पांच अनसुनी और रोचक बातें जानते हैं।

#1

टाइगर के साथ एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं श्रद्धा

यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि श्रद्धा और अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों बचपन स ही दोस्त हैं। श्रद्धा और टाइगर कैथडरल एंड जॉन कैनन स्कूल में साथ पढ़ते थे। एक बार टाइगर ने बताया था कि वह श्रद्धा को स्कूल के दिनों में काफी पसंद करते थे, लेकिन तब उन्होंने इस बारे में श्रद्धा को कुछ नहीं बताया था। दोनों ने 'बागी' और 'बागी 3' में साथ काम किया है।

#2

बचपन में वरुण के साथ गोविंदा के गानों पर थिरकती थीं श्रद्धा

श्रद्धा बचपन में अपने माता-पिता के कपड़े पहनकर हिंदी फिल्मों के डायलॉग दोहराती थीं। वह शीशे के सामने खड़े होकर एक्टिंग करती थीं। श्रद्धा अपने पिता के साथ सेट पर शूटिंग देखने के लिए भी जाया करती थीं। श्रद्धा की वरुण धवन से पहली मुलाकात ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। दोनों एक टॉर्च को कैमरा बनाते और उसके सामने बारी-बारी से डायलॉग बोलते। गोविंदा के गानों पर दोनों साथ में डांस भी किया करते थे।

#3

श्रद्धा ने ठुकरा दी थी सलमान की फिल्म

श्रद्धा जब 16 साल की थीं, तब स्कूल के एक नाटक में उनकी परफॉर्मेंस देख सलमान खान ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की थी। श्रद्धा तब मनोवैज्ञानिक बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। लिहाजा उनका बॉलीवुड डेब्यू सलमान के साथ नहीं हो पाया। उस समय श्रद्धा का फोकस पढ़ाई पर था। श्रद्धा ने कहा था, "मुझे तब नहीं पता था कि मैं क्या कर रही हूं, लेकिन उस ऑफर को ठुकराना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।"

#4

एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई

यूं तो श्रद्धा का प्लान था कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी, फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। श्रद्धा कपूर ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन लिया था। पढ़ाई के बीच में ही श्रद्धा को उनकी पहली फिल्म 'तीन पत्ती' का ऑफर मिला और कई ऑडिशन के प्रस्ताव मिले। वह बेचैन हो गईं और उन्होंने कॉलेज छोड़ने व तुरंत करियर शुरू करने का फैसला किया। हालांकि, अब श्रद्धा को अपने इस फैसले पर अफसोस होता है।

#5

मंगेशकर परिवार से है गहरा नाता

आपने श्रद्धा का पर्दे पर जितना अच्छा अभिनय देखा है, उतने ही कर्णप्रिय उनके गीत भी सुने होंगे। उनकी आवाज बहुत सुरीली है और वह बचपन से ही गाती रही हैं। दिवंगत गायिका लता मंगेशकर श्रद्धा के नाना की कजिन थीं यानी श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर, लता मंगेशकर की भतीजी हैं। इस लिहाज से श्रद्धा, लता की नातिन हुईं। लता की नातिन होने की वजह से भी श्रद्धा के अंदर संगीत के गुर कूट-कूट कर भरे हुए हैंं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

श्रद्धा बचपन में जब खेलने निकलती थीं, लोग उन्हें लड़का ही समझते थे, क्योंकि उनकी बोलचाल और हाव-भाव लड़कों जैसे थे। श्रद्धा सबसे ज्यादा लड़ाई भी लड़कों से ही करती थीं। रिश्तेदारों के बीच उन्हें पहचानने में कई बार लोगों को दिक्कत होती थी।