'हनुमान चालीसा' को यूट्यूब पर मिले 300 करोड़ व्यूज, सबसे ज्यादा देखा गया भारतीय वीडियो बना
हनुमान चालीसा के यूट्यूब पर कई संस्करण उपलब्ध हैं, लेकिन हरिहरन की आवाज में गए गए 'हनुमान चालीसा' को सबसे ज्यादा सुना जाता है। अब इस चालीसा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, हरिहरन द्वारा गाए गए 'हनुमान चालीसा' के वीडियो को 300 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय वीडियो को इतने अधिक व्यूज मिले हों। इस वीडियो को 1.2 करोड़ से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
2011 में अपलोड हुआ था वीडियो
टी-सीरीज के भक्ति सागर यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध इस 9 मिनट 41 सेकेंड के वीडियो में गुलशन कुमार को 'हनुमान चालीसा' गाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को 10 मई, 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर लगभग 15 लाख कमेंट हैं। गौरतलब है कि साल 1983 में गुलशन ने टी-सीरीज कंपनी की शुरुआत की थी। दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भारतीय म्यूजिक यूट्यूब वीडियो जस मानक का पंजाबी गाना 'लहंगा' है।