
हंसल मेहता लाएंगे इस हिट फिल्म का हिंदी रीमेक, निर्माता की कुर्सी पर बैठेंगे मुकेश छाबड़ा
क्या है खबर?
निर्देशक हंसल मेहता पिछली बार फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' लेकर आए थे। सिनेमाघरों में भले ही उनकी इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं करीना कपूर ने भी खूब वाहवाही लूटी।
हंसल की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में होती है।
अब वह हिट श्रीलंकाई काॅमेडी फिल्म 'टेंटिगो' का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं और खास बात यह है कि हंसल इसे कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ मिलकर बनाएंगे।
शुरुआत
अब फिल्म निर्माण में हाथ आजमाएंगे मुकेश
श्रीलंकाई कॉमेडी फिल्म 'टेंटिगो' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे अब ट्रू स्टोरी फिल्म्स के बैनर तले हिंदी में बनाया जाएगा।
'टेंटिगो' 2023 में तालिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार दिखाई गई थी और वहां इस फिल्म को स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी मिला था।
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस फिल्म से बतौर निर्माता जुड़े हैं और इसके जरिए वह फिल्म निर्माण की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह बतौर निर्माता मुकेश की पहली फिल्म होगी।
बयान
क्या बोले निर्देशक और निर्माता?
हंसल ने कहा, "मैं आमतौर पर रीमेक बनाने के पक्ष में नहीं हूं, लेकिन इस फिल्म ने मुझे वाकई उत्साहित किया है। 'टेंटिगो' देख मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया। मेरा मानना है कि इसका हिंदी रूपांतरण पूरे भारत में दर्शकों को पसंद आएगा।"
मुकेश बोले, "शहिद के बाद से मुझे हंसल के साथ उनके सभी प्रोजेक्ट्स में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं अपने करियर के इस नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं।''
परिचय
ये थी मुकेश की बतौर निर्देशक पहली फिल्म
मुकेश बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग निर्देशक हैं। सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम कलाकारों की खोज मुकेश ने ही की। 'मुकेश छाबड़ा कास्टिंग कंपनी' हर उस युवा के लिए मुंबई में काम पाने की पहली आस होती है, जो घर छोड़कर हीरो-हीरोइन बनने आते हैं।
साल 2020 में उन्हाेंने बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी। मुकेश की पहली फिल्म थी 'दिल बेचारा', जिसके हीरो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
फिल्म
'टेंटिगो' के बारे में
'टेंटिगो' पहली श्रीलंकाई फिल्म है, जिसे स्पेनिश, इतालवी, अंग्रेजी, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रीमेक किया गया है। अब इसका हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है और भविष्य में इसे फ्रेंच में भी बनाया जाएगा।
इलांगो राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दुनियाभर के फिल्म समारोहों में सराहा गया है। न सिर्फ फिल्म की कहानी, बल्कि इसके कलाकारों ने भी अपने दमदार अभिनय के लिए खूब तारीफें लूटी थीं।
अब दर्शकों कों इसके हिंदी संस्करण का इंतजार है।