
गुरु रंधावा की 'कुछ खट्टा हो जाए' का गाना 'राजा-रानी' जारी, गायक ने खुद दी आवाज
क्या है खबर?
गायक गुरु रंधावा की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' को 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए गुरु ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। हालांकि, यह फिल्म बक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है।
अब 'कुछ खट्टा हो जाए' का गाना 'राजा रानी' जारी कर दिया है, जिसे गुरु ने खुद अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं।
कुछ खट्टा हो जाए
अनुपम खेर भी हैं फिल्म का हिस्सा
'कुछ खट्टा हो जाए' में गुरु की जोड़ी सई मांजरेकर के साथ बनी है। अनुपम खेर भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान जी अशोक ने संभाली है। फिल्म की कहानी विजय पाल सिंह ने लिखी है। अमित भाटिया और लवीना भाटिया फिल्म के निर्माता हैं।
'कुछ खट्टा हो जाए' में इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रा और परितोष त्रिपाठी भी हैं।
इस फिल्म ने अब तक महज 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Experience the bittersweet ache of shattered dreams and love with #RajaRani from #KuchKhattaaHoJaay 🥺#RajaRani song out now! #KuchKhattaaHoJaayInCinemas now https://t.co/gfo9HNkT5A pic.twitter.com/wgQqK08G9M
— KuchKhattaaHoJaay (@KKHJOfficial) February 19, 2024