गुरु रंधावा नहीं मनाएंगे 'वैलेंटाइन डे', करीना कपूर को बताया अपना क्रश
क्या है खबर?
संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले गायक गुरु रंधावा अक्सर अपने गानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं।
हालांकि, इन दिनों गुरु अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखने की तैयारी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, जल्द ही गुरु की पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अपनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का प्रचार करते हुए गुरु ने बताया कि वह सिंगल हैं या मिंगल।
चलिए जानते हैं।
सिंगल
प्यार में पड़ने को तैयार गुरु
अनगिनत रोमांटिक गाने बनाने वाले गुरु का नाम अक्सर किसी ना किसी से जुड़ता रहता है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करते हैं।
तमाम अटकलों के बाद भी वह चुप्पी साधे रखते हैं। फिल्म की रिलीज से पहले न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में पहली बार उन्होंने इस बारे में बात की और बताया कि वह सिंगल है।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से इश्क फरमाने के लिए तैयार हैं।
एकतरफा प्यार
प्यार एक खूबसूरत एहसास- गुरु
गुरु ने बातचीत के दौरान बताया कि वह एक ऐसे इंसान हैं, जो हमेशा प्यार में रहते हैं।
उन्होंने प्यार को एक खूबसूरत एहसास बताया और कहा, "हर किसी को प्यार करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे प्यार नहीं करता है तो भी आपको अपने दिल को उनसे प्यार करने से नहीं रोकना चाहिए।"
गुरु के का मानना है कि आखिर, एकतरफा प्यार भी प्यार ही होता है तो हर किसी को प्यार का आनंद लेना चाहिए।
विचार
गुरु नहीं मनाएंगे 'वैलेंटाइन डे'
आज जहां सभी अपने चाहने वालों के साथ 'वैलेंटाइन डे' मनाएंगे, वहीं गुरु के विचार इस दिन को लेकर जरा अलग हैं।
गुरु ने कहा, "मैं जिस व्यक्ति से प्यार करता हूं, मैं उसके लिए एक दिन समर्पित करने में विश्वास नहीं करता। मुझे जश्न मनाने और प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास दिन का इंतजार करना पसंद नहीं है।"
गुरु के मुताबिक क्योंकि वह अकेले हैं तो वह वैलेंटाइन डे नहीं मनाएंगे।
डेट
करीना कपूर खान पर गुरु को क्रश
गुरु ने अपनी पहली डेट का खुलासा किया और बताया कि उनका पहला क्रश कॉलेज में था।
उन्होंने बताया कि हर किसी की तरह कॉलेज में उनके जीवन में भी एक खास व्यक्ति था। यहां तक कि स्कूल में भी एक लड़की थी जिसे उनकी आंखें तलाशती रहती थीं। गुरु की पहली डेट कॉलेज से घर जाते समय बस में थी।
गुरु ने यह भी बताया कि उन्हें करीना कपूर खान पर क्रश है।
फिल्म
16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
गुरु ने यह भी बताया कि प्यार के लिए उन्होंने जो सबसे अजीब काम किया वह यह है कि उन्होंने उस व्यक्ति को छोड़ दिया, जिससे वह प्यार करते थे।
गायक ने अपनी फिल्म के लिए लोगों का समर्थन मांगा, जिसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और सई मांजरेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
जी अशोक निर्देशित फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गुरु को 'लाहौर', 'तेनु सूट सूट करदा', 'बन जा तू मेरी रानी' गानों से पहचान मिली।