Page Loader
गुरु रंधावा ने किया अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'शाहकोट' का ऐलान, पहला लुक भी जारी 
रंधावा ने किया अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@gururandhawa)

गुरु रंधावा ने किया अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 'शाहकोट' का ऐलान, पहला लुक भी जारी 

Oct 19, 2023
12:27 pm

क्या है खबर?

गुरु रंधावा संगीत की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं। गायक और म्यूजिक कंपोजर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। गायिकी में अपनी छाप छोड़ने के बाद रंधावा अब फिल्मों में एक अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं। रंधावा ने अपनी पैन इंडिया फिल्म 'शाहकोट' का ऐलान किया है। 'शाहकोट' का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें रंधावा बेहद अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

शाहकोट

ईशा तलवार बनीं जोड़ीदार 

इस फिल्म में रंधावा की जोड़ी ईशा तलवार के साथ बनी है। राज बब्बर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। यह फिल्म अगले साल 9 फरवरी को पंजाबी समेत हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'शाहकोट' का निर्देशन राजीव ढींगरा ने किया है। बता दें, रंधावा को 'लाहौर', 'पटोला', 'हाई रेटेड गबरू', 'तेनु सूट सूट करदा' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे गानों से पहचान मिली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर