गुरमीत चौधरी आगामी वेब सीरीज में निभाएंगे महाराणा प्रताप का किरदार, टीजर जारी
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी अपनी आगामी वेब सीरीज 'महाराणा' में महाराणा प्रताप का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
निर्माताओं ने बुधवार को सीरीज का पहला टीजर जारी किया है, जिसमें गुरमीत बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, 'हृदय में जिनके महादेव, रण में जो महावीर। देखिए महाराणा प्रताप के असीम बहादुरी की कहानी।'
गुरमीत
ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना सम्मान की बात- गुरमीत
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में गुरमीत ने कहा, "ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना सम्मान की बात है जो भारत की जड़ों से जुड़ा है। महाराणा प्रताप अपने साहस और बहादुरी के लिए जाने जाते थे। मुझे यह मौका मिला है, इसलिए मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे यह प्रोजेक्ट देने के लिए मैं हॉटस्टार और नितिन चंद्रकांत देसाई का आभारी हूं।"
वेब सीरीज 'महाराणा' का निर्देशन नितिन चंद्रकांत देसाई कर रहे हैं। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।