LOADING...
ऑस्कर 2025 में गुनीत माेंगा ने बिखेरा जलवा, पहनी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस 
ऑस्कर 2025 में गुनीत मोंगा ने बिखेरा जलवा (तस्वीर: एक्स/@FashionRsource)

ऑस्कर 2025 में गुनीत माेंगा ने बिखेरा जलवा, पहनी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस 

Mar 03, 2025
11:46 am

क्या है खबर?

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ऑस्कर को लेकर दुनियाभर के दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। 97वें अकादमी पुरस्कारों के विजेताओं का ऐलान हो गया है। भारत के लिए भी यह पुरस्कार समारोह खास था, क्योंकि यहां से गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर के लिए नामांकन मिला था। भले ही गुनीत यह फिल्म पुरस्कार जीतने से चूक गई हो, लेकिन समारोह में निर्माता गुनीत ने खूब जलवा बिखेरा।

गुनीत

गुनीत का लुक वायरल

ऑस्कर 2025 में गुनीत ने जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी। गुनीत ने भूरे रंग की मैटेलिक म्यूटेड गोल्ड साड़ी गाउन पहनी थी, जिसे उन्होंने इसी तरह के ब्लेजर के साथ कैरी किया था। गुनीत ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हीरे की कई अंगूठी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने बहुत हल्का मेकअप किया हुआ था। गुनीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जो खूब वायरल हो रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

अनुजा

'अनुजा' से थी भारत को उम्मीदें 

एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में नामांकन मिला था। गुनीत माेंगा और प्रियंका चोपड़ा बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ी हुई थीं। इससे भारत को बड़ी उम्मीदें दीं। हालांकि, इस श्रेणी में 'आई एम नॉट ए रोबोट' ने बाजी मार ली है। 'अनुजा' में सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।