बॉक्स ऑफिस: आदित्य-मृणाल की 'गुमराह' हुई फ्लॉप, जल्द सिनेमाघरों से हटेगी
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की क्राइम-थ्रिलर 'गुमराह' 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो लगभग फ्लॉप साबित हो रही है। यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में नाकाम साबित हुई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'गुमराह' ने बुधवार को 57 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब तक इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.98 करोड़ रुपये ही हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपये का खर्च आया था।
फिल्म 'थडम' की रीमेक है 'गुमराह'
आदित्य और मृणाल की 'गुमराह' को दर्शकों और समीक्षकों से मिश्रित समीक्षा मिली। हालांकि, इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े काफी निराशाजनक हैं। ऐसे में फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। 'गुमराह' को नानी की 'दसरा' और अजय देवगन की 'भोला' जैसी हालिया रिलीज फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म में रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं। वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित 'गुमराह' क्राइम थ्रिलर तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है।