गुलशन-सयामी की '8 A.M. मेट्रो' का ट्रेलर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड फिल्म '8 A.M. मेट्रो' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है। इस फिल्म को राज आर ने लिखा है और निर्देशन भी वही कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने '8 A.M. मेट्रो' का ट्रेलर जारी कर दिया है। यह फिल्म 2 अजनबियों की मुलाकात पर आधारित है, जो मेट्रो में एक-दूसरे से टकराते हैं और दोनों के बीच दोस्ती होती है और फिर बात जब दोस्ती से आगे बढ़ती है तो दोनों एक-दूसरे को खुद में ढूंढते हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। '8 A.M. मेट्रो' में गुलशन देवैया और सयामी खेर अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे। गुलशन ने हालिया में अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी एक साधारण मेट्रो की सवारी एक खूबसूरत सफर की ओर ले जा सकती है। दो अजनबियों की दिल को छू लेने वाली कहानी देखें जो सुबह 8 बजे मेट्रो की सवारी करते हुए दोस्ती और बंधन का अनुभव करते हैं।'