
विजय-तमन्ना की डेटिंग की खबरों पर गुलशन देवैया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जोड़ी अच्छी है
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं।
पिछले लंबे वक्त से उनका नाम अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक डेटिंग अफवाहों पर तमन्ना और विजय ने चुप्पी साध रखी है।
इस बीच अब अभिनेता गुलशन देवैया ने तमन्ना और विजय की डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
बयान
गुलशन ने कही ये बात
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गुलशन ने कहा, "हां, मुझे भी लगता है कुछ तो चल रहा है। दोनों की जोड़ी अच्छी है। मैं तमन्ना से मिला नहीं हूं। मैंने सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स और उनकी एक साथ तस्वीरें देखी हैं और छेड़ना शुरू कर दिया। विजय मेरा बहुत अच्छा दोस्त हैं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं।"
मौजूदा वक्त में गुलशन अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'दहाड़' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।