
'उलझ' की असफलता पर गुलशन देवैया ने कहा- सलमान खान की भी कुछ फिल्में नहीं चलती
क्या है खबर?
जाह्ववी कपूर और गुलशन देवैया की फिल्म 'उलझ' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है।
फिल्म में भले ही जाह्ववी की अदाकारी की जमकर तारीफ हो रही हो, लेकिन यह टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है।
2 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म शुरुआत से सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है।
अब गुलशन ने 'उलझ' की बॉक्स ऑफिस असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
गुलशन देवैया ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक साक्षात्कार में गुलशन ने कहा, "लोग थिएटर क्यों जाते हैं? मैं खुद से भी यही सवाल पूछता हूं। मैं हाल ही में फिल्म 'डेडपूल और वूल्वरिन' देखने गया था और मुझे बहुत मजा आया। हर फिल्म में कुछ ऐसा होता है, जो हमें आकर्षित करता है। सलमान खान की फिल्म, राजकुमार राव की फिल्म या आलिया भट्ट की फिल्म देखने का उत्साह होता है, लेकिन उनकी कुछ फिल्में भी नहीं चलती हैं।"
कमाई
लागत भी नहीं निकाल पा रही 'उलझ'
'उलझ' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया ने किया है, वहीं फिल्म की कहानी उन्होंने परवीज शेख के साथ लिखी है।
फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिमभरी दुनिया पर आधारित है। इस फिल्म में रोशन मैथ्यू और आदिल हुसैन भी अहम भूमिका में हैं।
'उलझ' का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना मुश्किल हो गया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'उलझ' ने अब तक 8.82 करोड़ रुपये कमाए हैं।