दहाड़: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं 'देवीलाल' गुलशन देवैया
गुलशन देवैया OTT की दुनिया में लगातार अपना नाम बड़ा कर रहे हैं। वह कई क्राइम थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। हाल ही में आई वेब सीरीज 'दहाड़' में उन्होंने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। पर्दे पर पुलिस के किरदार की बात हो तो दर्शकों के मन में सबसे पहले रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का नाम आता है। एक बातचीत में गुलशन ने कहा कि वह इस यूनिवर्स से जुड़ना पसंद करेंगे।
'दहाड़' में निभाया सख्त पुलिसवाले का किरदार
गुलशन देवैया की वेब सीरीज 'दहाड़' इसी महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई है। सोनाक्षी के साथ गुलशन भी इसमें एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए हैं। उनके किरदार का नाम 'देवीलाल' है। देवीलाल एक नरम दिल वाला सख्त पुलिस अफसर है। 'दहाड़' कुख्यात सीरियल किलर 'साइनाइड मोहन' (मोहन कुमार) की कहानी पर आधारित है, जिसने करीब 20 लड़कियों को साइनाइड खिलाकर मार डाला था।
कॉप यूनिवर्स में शामिल होने को उत्सुक हैं गुलशन
क्या आप देवीलाल की रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में कल्पना कर सकते हैं? पीपिंगमून से गुलशन ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, "वह (रोहित) जिस तरह की फिल्में बनाते हैं और उनकी जैसी समझ है, इसके कारण यह काफी मजेदार रहेगा। मुझे नहीं पता देवीलाल का किरदार उसमें कैसे फिट हो सकता है, लेकिन मान लीजिए अगर मुझे कुछ रोचक ऑफर हुआ, तो मैं जरूर सोचूंगा। उनके पुलिस किरदार बिल्कुल अलग होते हैं।"
ऐसा है रोहित का कॉप यूनिवर्स
रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय देवगन के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में अजय की 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में रणवीर सिंह की 'सिम्बा' और 2020 में अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' के साथ यूनिवर्स बड़ा होता चला गया। इन दिनों रोहित 'सिंघम अगेन' की तैयारी कर रहे हैं। रोहित के करियर की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी उनके काॅप यूनिवर्स का ही हिस्सा है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में होंगे।
इन फिल्मों और शो में सराहे गए गुलशन
'दहाड़' से पहले गुलशन ने ZEE5 की वेब सीरीज 'दुरंगा' के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी। इस शो में गुलशन ने एक साइकोपैथ का किरदार निभाया था। वह तापसी पन्नू के साथ क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लर' में नजर आए थे। शिक्षा माफियाओं पर आधारित MX प्लेयर की वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' में भी उनके अभिनय को खूब प्रशंसा मिली थी। वह 'रामलीला', 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिका में नजर आ चुके हैं।